#विविध
April 3, 2025
हिमाचल की पूजा फातिमा बन गई : मां ने बताया- पुलिस नहीं कर रही कोई मदद
काफी समय से पूजा का पीछा कर रहा था अरमान
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मुस्लिम युवक पर एक हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप लगे हैं। इतना ही नहीं युवक ने धर्म परिवर्तन कर युवती से शादी भी कर ली है। मामले में युवती की मां ने पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए हैं।
इस मामले की जानकारी युवती की मां ने मीडिया के सामने दी है। 22 वर्षीय युवती की मां गीता देवी ने सोलन बाजार में नाई का काम करने वाले मुस्लिम युवक अरमान पर उसकी बेटी को भगाने के आरोप लगाए हैं। अरमान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है।
युवती की मां ने बताया कि उसकी बेटी का नाम पूजा है। अरमान पूजा का पीछा करता था- जिसकी शिकायत भी पुलिस में दर्ज करवाई गई थी। परिजनों का आरोप है कि अरमान ने पूजा का ब्रेनवाश करके उसका धर्म परिवर्तन करवाया है। उन्होंने बताया कि अब अरमान पूजा को बहला-फुसलाकर अपने साथ उत्तर प्रदेश ले गया है और शादी करने का दावा कर रहा है।
अरमान ने पूजा का नाम बदल कर फातिमा कर दिया है। मां ने बताया कि अरमान द्वारा एक सर्टिफिकेट बनवाया गया है- जिसमें उसने लिखवाया है कि पूजा पहले क्रिस्चिश्न थी, अब मुस्लिम बन गई है। उर्दू के मैरिज सर्टिफिकेट में भी उसने फातिमा नाम लिखा है। अरमान ने पूजा के परिजनों को बताया कि वो पूजा को लेकर हैदराबाद जा रहा है।
परिजनों का कहना है कि पूजा की फिजिकली और मानसिक हालत खराब हो चुकी है। बताया जा रहा है कि युवती की मां पुलिस के साथ बेटी को लाने उत्तर प्रदेश के रामपुर गई थी। इस दौरान उनके साथ यूपी से कुछ लोग भी उन लोगों के साथ हिमाचल आए। पुलिस पूछताछ के दौरान पूजा और अरमान के साथ वो लोग इशारों में बातें कर रहे थे। पुलिस से बेटी और युवक को गिरफ्तार करने की मांग की है। उनका कहना है कि बेटी को गायब हुए एक साल हो गया है, लेकिन पुलिस इस पर कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।