शिमला। हिमाचल में मानसून कहर बनकर बरप रहा है। आए दिन कई जगहों पर बादल फटने, भूस्खलन, बाढ़ आदि जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। अब शिमला के रामपुर बुशहर में बादल फटने की घटना सामने आई है।
हिमाचल में फिर फटा बादल
यहां कुशवा पंचायत के अंतर्गत आने वाले नोनू गांव में हाल ही में घटित बादल फटने की घटना ने ग्रामीण जीवन को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया। एक ओर जहां भारी बारिश के साथ अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा ने तीन परिवारों को बेघर कर दिया, वहीं दूसरी ओर गांव की आर्थिक रीढ़ मानी जाने वाली बागवानी को भी गहरा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : लापता बेटे की खोज कर रहा पिता फूट-फूट कर रोया, बोला- वो जिंदा है या नहीं बस ये बता दो
कई परिवार हुए बेघर
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब तीन बजे आसमान से बरसे कहर के चलते गांव में भारी जलप्रवाह और मलबा फैल गया, जिससे चरणदास, सुरजीत और राजीव कुमार के मकान गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। इन घरों की दीवारें गिर गईं और छतों को भारी नुकसान पहुंचा।
आंखों के सामने बहे आशियाने
गनीमत रही कि घटना के वक्त सभी लोग समय रहते घरों से बाहर निकल गए, जिससे किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ। घरों की तबाही से प्रभावित परिवार अब अस्थायी शरण में रहने को मजबूर हैं। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग अब भी सदमे में हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क पर दरकी पहाड़ी, जाम में घंटों फंसी रही एंबुलेंस- पूर्व MLA के भाई ने तोड़ा दम
बागवानी को भारी नुकसान
इस आपदा ने केवल घरों को ही नहीं, बल्कि गांव की आजीविका को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। नोनू गांव की अधिकांश आबादी सेब की बागवानी पर निर्भर है, लेकिन इस घटनाक्रम में लगभग 3540 फलदार सेब के पेड़ या तो जड़ से उखड़ गए या फिर उन पर लगे फल मलबे के साथ बह गए।
बागीचों में भरा मलबा
बागवानों का कहना है कि कई बागीचों में 4 से 5 फुट तक मलबा भर गया है, जिससे पेड़ अब और उपज नहीं दे पाएंगे। इससे लाखों रुपये की आर्थिक हानि का अनुमान लगाया जा रहा है, जो कि इस पहाड़ी क्षेत्र के लिए एक बड़ी मार है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : एंबुलेंस को पति ने किया ओवरटेक, बाइक पर पीछे बैठी पत्नी गिरी- थम गई सांसें
प्रशासन को सूचित, राहत की मांग
घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा प्रशासन को दे दी गई है। ग्रामीणों ने शीघ्र राहत और मुआवजे की मांग उठाई है। वहीं, प्रशासनिक टीमें भी नुकसान का जायजा लेने के लिए क्षेत्र का दौरा करने की तैयारी में हैं।
