#विविध

August 4, 2025

हिमाचल : लापता बेटे की खोज कर रहा पिता फूट-फूट कर रोया, बोला- वो जिंदा है या नहीं बस ये बता दो

पिता को चार लोगों पर शक- CCTV फुटेज में भी घबराया दिखा बेटा

शेयर करें:

Tanuj Missing Case

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का एक परिवार पिछले चार महीने से बेहद परेशान है। गरीब परिवार का जवान बेटा रहस्मयी तरीके लापता हो गया है। युवक का पिता बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहा है और उसके मिलने की उम्मीद लगाए हुए है।

जवान बेटा हुआ लापता

नाहन शहर का एक मजदूर परिवार पिछले चार महीनों से ऐसा जीवन जी रहा है, जिसमें हर दिन एक अंतहीन इंतजार और एक नई मायूसी लेकर आता है। 23 वर्षीय तनुज 11 अप्रैल को रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया और तब से उसके पिता श्याम सिंह हर रात दरवाजे पर बेटे के लौटने की आस लेकर बैठे हैं। मगर न कोई खबर, न कोई सुराग-बस गुमनाम सन्नाटा और बेबस सवालों की कतार।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क पर दरकी पहाड़ी, जाम में घंटों फंसी रही एंबुलेंस- पूर्व MLA के भाई ने तोड़ा दम

कहां देखा गया था आखिरी बार?

तनुज की गुमशुदगी का सिलसिला 11 अप्रैल को शुरू हुआ, जब वह नाहन बस अड्डे के पास आखिरी बार देखा गया। उस दिन तनुज कहां जा रहा था, किससे मिलने वाला था, इसका जवाब आज तक किसी के पास नहीं है।

तलाश में भटक रहा गरीब पिता

परिवार ने उसी दिन कच्चा टैंक पुलिस चौकी में गुमशुदगी की शिकायत दी, मगर कई हफ्तों तक जांच सिर्फ कागजों में चलती रही। आखिरकार, लगातार आग्रह के बाद 7 जुलाई को पुलिस ने मामला दर्ज कर औपचारिक जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : एंबुलेंस को पति ने किया ओवरटेक, बाइक पर पीछे बैठी पत्नी गिरी- थम गई सांसें

CCTV फुटेज ने बढ़ाई चिंता

तनुज के पिता श्याम सिंह को पुलिस ने 12 अप्रैल की एक CCTV फुटेज दिखाई, जिसमें तनुज दोसड़का के पास अकेला पैदल चलता नजर आ रहा है। वह बार-बार पीछे मुड़कर देख रहा है- जिससे प्रतीत हो रहा है कि जैसे कोई उसका पीछा कर रहा हो। 

जरूर करता घर पर फोन

श्याम सिंह ने कहा अगर तनुज अपनी मर्जी से गया होता, तो वो घर पर एक बार जरूर फोन करता। उसे हम सबके नंबर याद हैं। वो मानसिक रूप से बिल्कुल ठीक था। उन्हें शक है कि तुनज के लापता होने के पीछे किसी का हाथ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी, इन पांच जिलों पर मंडरा रहा खतरा

चार संदिग्धों पर शक, कोई कार्रवाई नहीं

परिवार ने चार ऐसे संदिग्धों के नाम पुलिस को दिए हैं, जो कथित रूप से नशे के आदी हैं। श्याम सिंह को आशंका है कि उन्हीं में से किसी ने या किसी गिरोह ने तनुज को बहकाया या फिर उसे किसी खतरे में डाल दिया। मैंने डीसी से लेकर राज्यपाल तक को पत्र भेजे। लेकिन कोई जवाब नहीं आया, श्याम की आवाज में थकावट और सिस्टम से टूटा हुआ विश्वास साफ झलकता है।

 

इस मामले पर जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी का कहना है कि पुलिस सभी संभावित एंगल्स से जांच कर रही है। कालाअंब से लेकर अंबाला तक के CCTV फुटेज खंगाले गए हैं। जांच में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। हम पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खतरे के साए में पढ़ रहे बच्चे, कभी भी गिर सकता है स्कूल- नहीं दिया जा रहा ध्यान

बेटे को लौटा दो… चाहे जैसा भी हो

रविवार को मीडिया के सामने श्याम सिंह की आंखें डबडबाई हुई थीं। वे बोले, "चार महीने हो गए… लेकिन मेरा बेटा अब तक नहीं लौटा। बस मुझे ये जानना है कि वो कहां है, जिंदा है या नहीं। मुझे मेरा बेटा लौटा दो… चाहे जैसा भी हो।"

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख