चंबा हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही से आए दिन सड़क हादसों के मामले सामने आते रहते हैं। इस बीच एक मामला प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है। जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम यानी HRTC बस के एक ड्राइवर की घोर लापरवाही के कारण बस सवार लोगों की सांसे हलक में अटक गई।

बिना लाइट के चला दी 8 किलोमीटर बस

जानकारी के अनुसार, जिला चंबा के तहत आते चुवाड़ी मार्ग पर HRTC बस के एक ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां उसने सवारियों से भरी बस को रात के अंधेरे में बिना हेडलाइट के तकरीबन आठ किलोमीटर तक चला दिया। यह घटना भरमौर-पालमपुर रूट पर हुई, जहां बस जोत से होकर चुवाड़ी की ओर बढ़ रही थी।

यह भी पढ़ें : रशियन बीवी वाला सनी निकला 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' : NIA ने खोला 17.5 करोड़ का खेल

यह इलाका पहाड़ी, ढलानदार और बेहद जोखिमभरा माना जाता है, जहां सामान्य परिस्थितियों में भी वाहन चलाना चुनौतीपूर्ण होता है। इस रास्ते पर अधिकांश चालक दिन के उजाले में भी बेहद सतर्कता से वाहन चलाते हैं। ऐसे में रात के अंधेरे में बिना हेडलाइट बस चलाना न सिर्फ अविवेकपूर्ण है, बल्कि दर्जनों जानों के साथ खिलवाड़ भी।

लोग उठा रहे कई तरह के सवाल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बस की लाइट खराब है और फिर भी चालक इसे अंधेरे में ही चला रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बस स्टैंड पर युवती के साथ नीचता, 17 साल के लड़के समेत 6 लोग सलाखों के पीछे

वीडियो में यह भी बताया गया कि बस चुवाड़ी से सात-आठ किलोमीटर दूर थी जब यह स्थिति सामने आई। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर बस की लाइट खराब थी, तो उसे उसी समय सड़क किनारे रोक देना चाहिए था। इस लापरवाही में अगर कोई दुर्घटना हो जाती, तो इसका जिम्मेदार कौन होता?

निगम ने लिया एक्शन

चंबा में HRTC के डिप्टी डिविजनल मैनेजर शुगल सिंह ने पुष्टि की है कि, इस बस का संचालन HRTC के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां डिपो से होता है। वीडियो की जानकारी मिलते ही संबंधित डिपो प्रबंधन को सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : थाने के पास अफसर से नशेड़ी ने की बदसलूकी, सरेआम हाथापाई पर उतरा- मोबाइल भी छीना

साथ ही चालक से भी इस गंभीर लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि निगम पहले से ही अपने चालकों को स्पष्ट निर्देश दे चुका है कि किसी भी तकनीकी खराबी की स्थिति में बस को वहीं रोक दिया जाए और यात्रियों की जान खतरे में डालकर आगे न बढ़ाया जाए।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।