कांगड़ा। देश की आन-बान-शान के लिए अपनी शहादत देने वाले वीर जवानों की हिमाचल प्रदेश में भरमार है। इसीलिए इसे वीरभूमि के नाम से भी जाना जाता है। मगर इन बलिदानी सपूतों के परिजनों को कई बार सरकारी तंत्र की अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ता है। ऐसा एक मामला प्रदेश के जिला कांगड़ा से सामने आया है। जहां वन विभाग ने एक बलिदानी के घर तक जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है। 1984 में हुए थे शहीद जानकारी के अनुसार, जिला कांगड़ा के तहत आते नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र की खोवा पंचायत में यह मामला सामने आया है। साल 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार में शहीद हुए प्रकाश चंद के घर तक पहुंचने के लिए जिस रास्ते का इस्तेमाल होता था उसे वन विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। हालांकि, सरकार ने उनके बलिदान के सम्मान में उनके घर तक पक्का रास्ता बनाने का वादा किया था मगर अभी तक भी वह वादा पूरा नहीं हो सका है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में युवक को किया डिजिटल अरेस्ट, CBI ऑफिसर बन ठगे 17.50 लाख
शहीदी का ये सिला- हिमाचल वन विभाग ने बंद कर दिया बलिदानी के घर का रास्ता
