शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने प्रदेश में बंपर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA), हमीरपुर ने वर्ष 2026 के लिए एक बड़े भर्ती अभियान की घोषणा की है। इस अभियान के तहत संविदा आधार पर अंग्रेजी और गणित विषय के कुल 624 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार दोनों विषयों के लिए 312-312 पद निर्धारित किए गए हैं।
आवेदन की तारीखें तय
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2026 से शुरू होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी 21 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: ट्रक के नीचे जा घुसी स्कूटी सवार महिला, मंजर देख लोगों की कांप गई रूह; मची अफरा तफरी
पदों का विवरण
- अंग्रेजी शिक्षक: 312 पद
- गणित शिक्षक: 312 पद
(सभी पद संविदा आधार पर भरे जाएंगे)
शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए?
अंग्रेजी शिक्षक पद के लिए उम्मीदवार के पास अंग्रेजी विषय में एमए और बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है। बीएड में अंग्रेजी एक शिक्षण विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए। स्नातक स्तर पर अंग्रेजी में कम से कम 55 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं। जबकि SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को अंकों में छूट देते हुए न्यूनतम 50 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कई साल डॉक्टर बोलते रहे 'कुछ नहीं है', अब शरीर में फैला कैंसर- लाचार रोहित ने मांगी मदद
गणित शिक्षक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता
गणित शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार के पास गणित विषय में एमए या एमएससी और बीएड की योग्यता होनी चाहिए। बीएड में गणित एक अनिवार्य शिक्षण विषय होना चाहिए। स्नातक स्तर पर गणित में 55 प्रतिशत अंक जरूरी हैं, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 50 प्रतिशत रखी गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : युवक ने निगला ज.हर, फिर दोस्त को खुद ही किया फोन- मगर नहीं बच पाया
चयन प्रक्रिया कैसे होगी?
HPRCA भर्ती 2026 में चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होगी और इसमें तीन चरण शामिल हैं:
- लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा (CBT)
- कंप्यूटर आधारित वस्तुनिष्ठ परीक्षा
- कुल अंक: 120
- परीक्षा अवधि: 1 घंटा 30 मिनट
दस्तावेज़ सत्यापन
CBT में सफल उम्मीदवारों को मूल प्रमाण पत्रों के साथ बुलाया जाएगा
अंतिम मेरिट सूची
अंतिम चयन CBT में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। यदि परीक्षा कई शिफ्टों में होती है तो अंकों का मानकीकरण किया जाएगा
यह भी पढ़ें : हिमाचल के होटल में जोरदार धमाका: छत उड़ी, दरवाजे- खिड़कियां टूटी; एक युवक अंदर फंसा
कैसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले HPRCA की आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर जाएं
- नए अभ्यर्थी OTR पोर्टल पर पंजीकरण करें
- लॉगिन कर संबंधित पोस्ट कोड के तहत आवेदन फॉर्म भरें
- निर्धारित फॉर्मेट में फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
- ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- सभी विवरणों की जांच के बाद फॉर्म सबमिट करें
- भविष्य के लिए आवेदन की प्रति सुरक्षित रखें
युवाओं के लिए बड़ा अवसर
इस भर्ती को हिमाचल में शिक्षा क्षेत्र की सबसे बड़ी नियुक्तियों में से एक माना जा रहा है। बड़ी संख्या में पद निकलने से प्रदेश के प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद जगी है। शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
