#अपराध
January 29, 2026
हिमाचल : युवक ने निगला ज.हर, फिर दोस्त को खुद ही किया फोन- मगर नहीं बच पाया
पुलिस ने कोशिश की थी अर्जुन का बयान लेने की
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां ज्वाली क्षेत्र में एक युवक ने जहरीली दवाई का सेवन कर अपनी जान गंवा दी। यह घटना न केवल एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि समाज के सामने कई गंभीर सवाल भी खड़े करती है।
बताया जा रहा है कि युवक ने दवाई खाने के बाद खुद अपने दोस्त को फोन किया और पूरी जानकारी दी। मगर जब तक अर्जुन को अस्पताल पहुंचाया गया- तब तक बहुत देर हो चुकी थी। युवक की हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। उसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, ये मामला पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत सामने आया है। यहां मतलाहड़ पंचायत के रहने वाले 27 वर्षीय अर्जुन पुत्र रामधन शर्मा ने मंगलवार शाम जहरीली दवाई का सेवन कर लिया। दवाई खाने के बाद अर्जुन ने खुद अपने दोस्त अक्षय कुमार को फोन कर इसकी जानकारी दी।
फोन पर अर्जुन की हालत को भांपते हुए अक्षय तुरंत उसके घर की ओर दौड़ा। जब वह मौके पर पहुंचा, तब तक अर्जुन की तबीयत काफी बिगड़ चुकी थी और वह लगातार उल्टियां कर रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अक्षय ने बिना देर किए अर्जुन के पिता को सूचना दी। परिवार के लोग घबराए हुए हालात में तुरंत अर्जुन को लेकर सिविल अस्पताल ज्वाली पहुंचे।
सिविल अस्पताल ज्वाली में मौजूद डॉक्टरों ने युवक की हालत को गंभीर बताया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और अर्जुन का बयान लेने का प्रयास किया, लेकिन उसकी हालत इतनी नाजुक थी कि वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया।
टांडा अस्पताल में डॉक्टरों ने अर्जुन को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जहर का असर इतना ज्यादा हो चुका था कि बुधवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई, क्योंकि अर्जुन एक सामान्य और शांत स्वभाव का युवक बताया जा रहा है।
ASP नूरपुर धर्म चंद वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
अर्जुन की असमय मौत से मतलाहड़ पंचायत में मातम का माहौल है। परिजन सदमे में हैं और किसी को यह यकीन नहीं हो पा रहा कि हंसता-खेलता युवक इस तरह का कदम उठा सकता है। फिलहाल, पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया गया।