हमीरपुर। एनआईटी हमीरपुर प्रबंधन ने चिट्टे का साथ पकड़े गए आउटसोर्स कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की है। संस्थान प्रबंधन ने आरोपी कर्मी को नौकरी से निकाल दिया है। आरोपी काफी लंबे समय से एनआईटी में बतौर लैब अटेंडेंट के रूप में सेवाएं दे रहा था।

लैब अटेंडेंट की गई नौकरी

एनआईटी प्रबंधन ने जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद आउटसोर्स कंपनी को कर्मचारी की सेवाओं से बर्खास्त करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही प्रबंधन ने आउटसोर्स कपंनी को एनआईटी में सेवाएं दे रहे सभी कर्मियों के चरित्र प्रमाण पत्र और पुलिस वेरीफिकेशन करवा कर 15 दिन में डाटा जमा करवाने के निर्देश दे दिए हैं।

चिट्टे के साथ पकड़े गए थे तीन

बता दें कि कुछ दिन पहले एनआईटी हमीरपुर में आउटसोर्स कर्मी विशाल राज समेत तीन लोगों को चिट्टे के साथ पकड़ा गया था। इन सभी आरोपियों को बीते कल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने विशाल राज और सुनील निवासी हमीरपुर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया। जबकि, होशियारपुर के रहने वाले तीसरे आरोपी रजनीश को अदालत द्वारा दो दिन के लिए रिमांड पर भेजा गया है।

एनआईटी में कार्यरत हैं माता-पिता

लैब अटेंडेंट विशाल राज के माता-पिता भी एनआईटी हमीरपुर में कार्यरत हैं। विशाल के पिता इलेक्ट्रिकल विंग में हैड टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं और माता जूनियर ड्राफ्ट्समैन के पद पर कार्यरत हैं।

गहनता से जांच कर रही पुलिस

मामले में जानकारी देते हुए एनआईटी हमीरपुर की रजिस्ट्रार अर्चना नानोटी ने बताया कि संस्थान प्रबंधन को गठित जांच कमेटी से रिपोर्ट मिल गई है। जिसके आधार पर अब प्रबंधन ने आउटसोर्स कर्मी को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हमरीपुर ने बताया कि मामले में पुलिस गहनता से जांच की जा रही है। सभी आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह यह नशा कहां से लेकर आए थे।