मंडी। हिमाचल प्रदेश में अवसाद व मानसिक पीड़ा से ग्रसित युवा इस कदर विचलित हो रहे हैं कि, अपनी जान तक देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। इस कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के जिला मंडी से सामने आया है, जहां सुंदरनगर में स्थित जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र ने अपने किराए के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान बेटे की मौत के बाद परिजन सदमे में है। आज नवरात्रि के पहले दिन घर के चिराग की अर्थी उठेगी।

फोन न उठाने पर बहन को हुआ शक

जानकारी के अनुसार, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छठे सैमेस्टर में पढ़ाई कर रहे इस छात्र को शनिवार सुबह जब घर से बार-बार फोन किया गया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया, तो परिवार को चिंता होने लगी। इसके बाद परिजनों ने सुंदरनगर में ही पढ़ाई कर रही उसकी बहन को इस बारे में सूचित किया। बहन जब दोपहर करीब 12 बजे उसके पुंघडू स्थित किराए के कमरे पर पहुंची, तो अंदर का नज़ारा देखकर दंग रह गई। निशान फंदे से झूल रहा था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खेत में काम करने गई थी मां-दादी, घर पर पानी के टैंक में डूब गया मासूम

नहीं मिला सुसाइड नोट

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मृतक छात्र की पहचान 22 वर्षीय निशान सिंह के रूप में हुई है। निशान जिला चंबा के तहत आती सलूनी तहसील के सिनुला गांव का रहने वाला था।

क्यों उठाया ऐसा कदम?

मंडी की एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि, पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही समय और कारणों का पता लग सकेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि इस आत्महत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।बहरहाल, इस घटना से परिवार और कॉलेज के दोस्तों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता चल सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें