शिमला। हिमाचल प्रदेश में कथित घाटे का सौदा बने हुए HPTDC होटलों को घाटे से उबारने के लिए सरकार ने नया प्लान बना लिया है। सरकार ने तय किया है की HPTDC के होटलों को घाटे से निकालने के लिए अब उन्हें 3 अलग - अलग केटेगरी में बांटा जाएगा।
सुक्खू सरकार ने बनाया नया प्लान
इसके बाद बांटी गई केटेगरी के हिसाब से होटलों का जीर्णोधार किया जाएगा। साथ ही सभी सुविधाओं में बेहतरी की जाएगी ताकि इन होटलों की आय मौजूदा समय से ज्यादा हो सके। यह भी पढ़ें : हिमाचल : शराब पीकर बस चला रहा था HRTC ड्राइवर, स्कूली बच्चों समेत 30 थे सवार3 कैटेगरी में बांटे जाएंगे होटल
आपको बता दें HPTDC के अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम अपने होटलों को 3 कैटेगरी में बांटने जा रहा है। होटलों की तीनों केटेगरी उनकी आय के हिसाब से तय होंगी। इनमें सबसे ज्यादा से सबसे कम आय वाले होटल होंगे। होटलों को A, B और C कैटेगरी के हिसाब से बांटा जाएगा। जिसमें-- A केटेगरी में ऐसे होटलों को रखा जाएगा- जिनकी आय सबसे बेहतर है। इन होटलों को और बेहतर आय के लिए तैयार किया जाएगा।
- B केटेगरी में ऐसे होटलों को रखा जाएगा- जिनकी आय सिमित है। इन होटलों को थोड़ा रेनोवेट और मॉडिफाई करने के बाद आय बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।
- C केटेगरी में ऐसे होटलों को रखा जाएगा- जो कि बहुत कम आय वाले होटल है। ऐसे होटलों में सबसे ज्यादा परिवर्तन करने की आवश्यकता है ताकि इनसे भी बेहतर आय आ सके।
