शिमला। राहुल गांधी के खटाखट स्कीम को हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लागू कर दिया है। लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद कांग्रेस की सरकार ने 24 हजार महिलाओं के खाते में 4500-4500 रुपए भेजे हैं। सरकार ने यह फैसला महिला सशक्तिकरण के मद्देनजर लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल आए थे 5 यार: एक ब्यास में डूबा तो दूसरा भी बचाने के लिए कूद गया
राज्य सरकार के मुताबिक इस बार तीन महीने का पैसा एकसाथ भेजा गया है, इसलिए महिलाओं के खाते में 1500 की बजाय 4500 रुपए डाले गए हैं। नालागढ़, देहरा और हमीरपुर सदर की महिलाओं के खाते में उपचुनाव की वजह से पैसे नहीं गए हैं।सरकार के इस स्कीम को 3 पॉइंट्स में समझिए…
- महिलाओं को मजबूत करने के लिए सरकार ने हर घर के एक महिला को 1500 रुपए/माह देने का फैसला किया है। हिमाचल में इस योजना का नाम इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना है।
- सूबे की करीब दो लाख तीस हजार से अधिक महिलाओं ने इस योजना के तहत सरकार के पास आवेदन जमा किए थे।
- अधिकतर आवेदन लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद जमा हुए थे। ऐसे में सरकार ने इनकी छंटनी करके चुनाव (16 मार्च) से पहले आवेदन करने वाली महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर की है।
