शिमला। हिमाचल प्रदेश के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। जयराम ठाकुर ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सुक्खू सरकार पर होलीलॉज की अनदेखी करने का आरोप लगाया था।

ऐसा कोई नेता पैदा नहीं हुआ

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि होलीलॉज पर मां भीमाकाली और प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि कोई भी आज तक ऐसा नेता पैदा नहीं हुआ है, जो होलीलॉज को नजरअंदाज कर सके क्योंकि प्रदेश की जनता का आशीर्वाद उस पर है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में 8वीं पास को मिलेगा 20 हजार तक वेतन, एक क्लिक में जानिए डिटेल

जयराम ठाकुर पर कसा तंज

वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि इस तरह की राजनीतिक बातें करने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के नेतृत्व में मजबूती से काम कर रही है और संगठन के साथ मिलकर आगे बढ़ रही है।

संगठन और सरकार का तालमेल

विक्रमादित्य ने यह भी कहा कि संगठन और सरकार के बीच तालमेल पूरी तरह से बना हुआ है। दिल्ली से जो दिशा-निर्देश आए हैं, उन्हें पूरी तरह से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन सरकार और जनता के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में काम कर रहा है और इस काम में पूरी तरह से तालमेल बरकरार रखा जा रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल से क्यों गई बद्दी SP इल्मा अफरोज, सरकार ने दिया जवाब

सरकार गिराने का प्रयास कर चुके जयराम

जयराम ठाकुर के "लड़खड़ाने" वाले बयान पर पलटवार करते हुए विक्रमादित्य ने कहा कि लड़खड़ाने तो नेता प्रतिपक्ष ने खुद कोई कसर नहीं छोड़ी। वह सरकार को गिराने का पूरा प्रयास कर चुके हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला प्रधान से दो सगे भाइयों ने की मारपीट, उप प्रधान को भी पीटा

नया संगठन बनाएगी कांग्रेस

राजीव भवन शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी जल्द ही अपना नया संगठन बनाएगी। इसके लिए पार्टी विभिन्न वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से सुझाव ले रही है। एक बार सुझावों का पूरा खाका तैयार हो जाएगा, तब हाईकमान नई कार्यकारिणी का गठन करेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें