शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार में अधिकारियों की ट्रांसफ़र पोस्टिंग का दौर लगातार जारी है। आज फिर सरकार ने कई सारे अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है।
इस पोस्टिंग पर उठे सवाल
अधिकारियों के तबादले के ताज़ा नोटिफिकेशन में सलूणी के एसडीएम को चुराह उपमंडल का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस विषय को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं।विधायक ने लाइव आकर दी थी चेतावनी
दरअसल, चुराह से भाजपा विधायक एवं पूर्व डिप्टी स्पीकर डॉ हंस राज ने आज सुबह ही फ़ेसबुक पर लाइव आकर कहा था कि चुराह में एसडीएम तहसीलदार समेत कई अहम प्रशासनिक पद ख़ाली हैं। जिस कारण स्थानीय लोगों को कठिनाई का सामना करना पर रहा है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां मिलेंगी शुगर फ्री मिठाइयां, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमतडॉ हंस राज ने सरकार को कटघरे में लेते हुए कहा कि दिवाली से पहले हालात नहीं सुधरते हैं तो दिवाली के बाद वह ज़िला मुख्यालय चंबा में डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि दिवाली के बाद सरकार का दिवाला निकाल देंगे।View this post on Instagram
