शिमला। कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की बाकी बची दो सीटों पर भी आज अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस आलाकामान की तरफ से जारी की गई ताजा लिस्ट में कांगड़ा लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा और हमीरपुर लोकसभा सीट से सतपाल रायजादा को चुनावी मैदान में उतर गया है।
congress ticket kangra hamirpur[/caption]
आनंद शर्मा का नाम हैरान करने वाला
गौर रहे की सतपाल रायजादा को पहले से ही हमीरपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा था और वह अपने प्रचार अभियान में भी जुटे हुए थे। मगर कांगड़ा लोकसभा सीट से सामने आया आनंद शर्मा का नाम अपने आप में काफी ज्यादा हैरान करने वाला है।कौन हैं आनंद शर्मा- एक संक्षिप ब्यौरा
राजधानी शिमला में जन्मे आनंद शर्मा ने अपनी पढ़ाई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पूरी की थी और वह शिमला से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। मगर हिमाचल प्रदेश की राजनीति में प्रत्यक्ष सक्रियता ना होने के बावजूद भी कांगड़ा सीट से उनका नाम फाइनल किया जाना अपने आप में काफी हैरान करने वाला फैसला है। [caption id="attachment_3521" align="alignnone" width="960"]
congress ticket kangra hamirpur[/caption] 