शिमला। दीपावली के पटाखे समाप्त हो चुके थे और घड़ी में रात 9 बजे का वक्त हो रहा था। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया गया। CM सुक्खू के एकाउंट से सामने आया यह ट्वीट लिखे जाने के साथ ही चर्चा का विषय बन गया और लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री की बातों का जवाब दिया है। आपको बता दें कि आज से करीब डेढ़ माह पहले हरियाणा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल का सरकार का नाम लेकर कांग्रेस की फजीहत की थी। उसके बाद से अब तक CM सुक्खू और उनकी कैबिनेट के मंत्री अलग-अलग तरीकों से प्रधानमंत्री मोदी की बात का जवाब दे चुके हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिवाली मना रहा था परिवार, गौशाला में चाचा ने भतीजे पर चलाई गोली अब इसी कड़ी में एक बार फिर CM सुक्खू ने सीधे प्रधानमंत्री को अपने ट्वीट में टैग करते हुए उन्हें बिना सवाल का जवाब भेजा है। यह भी पढ़ें : पानी के टैंक में डूबी महिला, बेटे के सिर से पिता के बाद मां का भी उठा साया
रात 9 बजे CM सुक्खू का ट्वीट: मोदी जी, हमने 5 गारंटियां पूरी कर दी हैं
