हमीरपुर। हिमाचल की राजनीति में राज्यसभा चुनाव के बाद से ही काफी उठापटक मची हुई है। एक तरफ जयराम ठाकुर हिमाचल में सत्ता परिवर्तन के संकेत देते हुए जल्द ही भाजपा की सरकार बनने की बात कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ सीएम सुक्खू अपने विधायकों की संख्या उन्हें बता रहे हैं। आज नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस और भाजपा के साथ साथ निर्दलीयों ने भी अपना नोमिनेशन भरा है।

जयराम दिन में सरकार बनाने के ले रहे सपने

हमीरपुर में डॉ पुष्पेंद्र वर्मा के नामांकन में पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जयराम ठाकुर के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि तीन सीटों पर उपचुनाव के बाद हिमाचल में भाजपा की सरकार बनने वाली है। यह भी पढ़ें: ‘विधायकों को जलील करना CM का एजेंडा: झूठ, फरेब और छलकपट में माहिर हैं’ सीएम सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर दिन में सपने देखते हैं। जयराम ठाकुर को सरकार बनाने के सपने लेना छोड़ देने चाहिए और अपने 9 विधायकों की चिंता करनी चाहिए।

विधानसभा स्पीकर के पास लंबित है 9 विधायकों की याचिका

सीएम सुक्खू ने कहा कि भाजपा के इन नौ विधायकों की याचिका विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका लंबित है। इन भाजपा के नौ विधायकों ने बीते बजट सत्र के दौरान विधानसभा में गुंडागर्दी का नंगा नाच किया था। यह भी पढ़ें: डॉ राजेश के कंधे पर भाजपा का हाथ! कांग्रेस से कोई हाल जानने तक नहीं पहुंचा इन लोगों ने स्पीकर के सामने सदन पअल पर रखे कागजात को फाड़ कर हवा में लहराया था। इन नौ विधायकों के खिलाफ राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की ओर से दायर याचिका पर विधानसभा स्पीकर को फैसला लेना है।

नौ सीटों पर उपचुनाव में भाजपा को मिलेंगी एक या दो सीटें

सीएम सुक्खू ने कहा कि अगर विधानसभा अध्यक्ष ने इन नौ विधायकों को भी अयोग्य घोषित कर दिया और दोबारा नौ सीटों पर उपचुनाव हुए तो बीजेपी को गलती से एक या दो सीटें ही मिल पाएंगी। जबकि कांग्रेस के विधायकों की संख्या 50 पहुंच जाएगी। ऐसे में जयराम ठाकुर को दिन में सरकार बनाने के सपने देखना छोड़ कर अपने नौ विधायकों की चिंता करनी चाहिए। यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: सुक्खू के 6 और विधायक BJP में होंगे शामिल, जानिए सीटों का गुणा-भाग

आशीष शर्मा हमीरपुर का सबसे बड़ा खनन माफिया

इस दौरान उन्होंने आशीष शर्मा को हमीरपुर का सबसे बड़ा खनन माफिया बताया। सीएम ने कहा कि आशीष शर्मा के पांच से छह क्रशर चलते हैं। इन क्रशरों के लिए उन्होंने हमीरपुर की सारी खड्डों को खाली कर दिया है। आज हमीरपुर की एक भी खड्ड में आपको एक पत्थर तक नहीं दिखेगा। लेकिन हम जनता की संपदा को लूटने नहीं देंगे। भ्रष्टाचार के हर चोर दरवाजे को बंद कर दिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें