चंबा हिमाचल प्रदेश के सांस्कृतिक रूप से समृद्ध जिलों में से एक है। यहां के मेले, जातर, नवाला, और दंगल जैसे उत्सवों मने भाग लेने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं। उपमंडल चुराह के भंजराडू में आज से तीन दिवसीय महादंगल मेला (चुराह महोत्सव) का आगाज हुआ है। यह कई मेला चुराह क्षेत्र का सांस्कृतिक मंच भी है और आयोजन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि बड़े बड़े नेताओं के आने के परम्परा की वजह से राजनीतिक रूप से भी काफी अहम माना जाता है। स्थानीय विधायक डॉ हंस राज ने इस मेले के दौरान क्षेत्र के विकास को लेकर कई अहम घोषणा की। आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य को लेकर एक रोडमैप का जिक्र उन्होंने अपने भाषण के दौरान किया।
यहां पढ़ें महत्वपूर्ण ऐलान
- चुराह क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक मुहीम के तहत पौधारोपण का कार्य किया जाएगा। प्रत्येक पंचायत को काम शुरू करने के लिए विधायक निधि से 5-5 लाख रुपए वह देंगे।
- कक्षा 10वीं ,और 12वीं के परीक्षा परिणाम में स्टेट की टॉपर लिस्ट में आने वाले चुराह क्षेत्र के छात्र छात्राओं को एक लाख रुपए की इनामी राशि के साथ सम्मानित किया जाएगा।
- चुराह का कोई भी विद्यार्थी यदि सिविल सर्विसेस की प्रतियोगी परीक्षा जैसे HAS, IPS, IAS, HFS आदि की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करता है तो उसे दो लाख रुपए के साथ नयुक्ति तक तमाम खर्च वहन किया जाएगा।
- विधायक हंस राज ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि चुराह में विकास कार्य रुक गए हैं। हम विकास के कार्य में पीछे नहीं रहें। इसलिए अब स्वयं के स्तर से हम सभी को प्रयास करने होंगे।
