हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों के ठीक बड़ा बड़ा खेला हुआ है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर और गृह क्षेत्र नादौन में इनकम टैक्स की बड़ी रेड पड़ी है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF की कड़ी निगरानी में ये छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: खड्ड की तेज धार को नहीं संभाल पाया विशाल: दोस्तों के साथ नहाने गया था
इन जगहों पर पड़ी रेड
- कश्मीरी हांडा ज्वेलर्स शोरूम (हमीरपुर)
- भोला हार्डवेयर (नादौन)
- शराब कारोबारी सुभाष के ठिकानों पर (हमीरपुर)
