शिमला। हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चल रहा मस्जिद विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, AIMIM नेता शोएब जमाई ने एक नया विवाद शुरू कर दिया है। शोएब जमाई ने अपने ही एक बयान पर सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। हिमाचली सेब बॉयकॉट करने की अपील दरअसल, पहले जहां देवभूमि संघर्ष समिति ने संजौली में समुदाय विशेष के आर्थिक बहिष्कार की अपील की थी। जिस पर शोएब जमाई ने पलटवार कियाा था। शोएब जमाई ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सभी मुस्लिम बाहरी व्यापारियों से हिमाचल प्रदेश के सेब से बॉयकॉट करने की अपील की थी। यह भी पढ़ें : IPU की स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य चुने गए अनुराग ठाकुर, जानें क्या निभाएंगे जिम्मेदारियां
Shoaib Jamai Tweets on Himachali Apple[/caption] मैं सरकार से भी अपील करता हूं कि हिमाचल से दिल्ली आने वाले (बाहरी) लोगों का आधार कार्ड चेक किया जाए। हम ठंड के दिनों में इनसे कोई सामान नहीं खरीदेंगे इंशाल्लाह और इस नफरत को हराने के लिए पूरे देश के सेकुलर समाज को आगे आना पड़ेगा। यह भी पढ़ें : कार सवार ने कुचल दी 26 साल की युवती, परिजनों को छोड़ गई अकेला
मेरी बात का निकाला गलत मतलब
शोएब जमाई ने कहा कि उनके पिछले ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया था। वो किसी भी समुदाय से कोई नफरत नहीं करते हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : होटल के पास नशा बेचने आई थी दो महिला तस्कर, खेप के साथ हुई अरेस्ट जमाई ने अपने ट्वीट पर लिखा कि- शायद मैं भावनाओं में बह गया था। किसी भी समुदाय के प्रति कोई नफरत नहीं है। बिल्कुल नहीं। मैं हमेशा समाज के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने में विश्वास करता हूं। पूरा भारत एक है। सभी से प्यार करो। पिछले ट्वीट को गलत समझा गया था। हालांकि, मैं व्यक्तिगत रूप से शिमला संजौली मामले में शामिल था। एक कानूनी लड़ाई के माध्यम से मस्जिद को बचाने की कोशिश कर रहा था। वहाँ मैंने मुस्लिम व्यापारियों से मुलाकात की। उनकी तकलीफ को समझा। बस उनकी आवाज को प्रतिध्वनित करना चाहता था, जब वे अकेला महसूस कर रहे थे, लेकिन कोई उनकी सुन नहीं रहा था। मैं शिमला के धर्मनिरपेक्ष हिंदू समुदाय का आभारी हूं कि उन्होंने हमारा साथ दिया। थोड़ी उम्मीद बाकी है।सोशल मीडिया से हटाई पोस्ट
हालांकि, बाद में उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था। जमाई ने लिखा था- अब हद हो गई है। चलिए शुरू करते हैं आर्थिक बहिष्कार। मैं हिमाचल की सेब मंडी में बड़ी तादाद में खरीदारी करने वाले सभी मुस्लिम (बाहरी) व्यापारियों से अपील करता हूं ( जो कि लगभग 80 % है), कि हिमाचल प्रदेश के सेब का बॉयकॉट किया जाए। तुम्हें रब का वास्ता इस नफरत भरे बाजार से कोई खरीदारी मत करो। [caption id="attachment_22052" align="alignnone" width="1500"]
Shoaib Jamai Tweets on Himachali Apple[/caption] मैं सरकार से भी अपील करता हूं कि हिमाचल से दिल्ली आने वाले (बाहरी) लोगों का आधार कार्ड चेक किया जाए। हम ठंड के दिनों में इनसे कोई सामान नहीं खरीदेंगे इंशाल्लाह और इस नफरत को हराने के लिए पूरे देश के सेकुलर समाज को आगे आना पड़ेगा। यह भी पढ़ें : कार सवार ने कुचल दी 26 साल की युवती, परिजनों को छोड़ गई अकेला 