राजगढ़ (सिरमौर)। हिमाचल के सिरमौर जिला में रक्षाबंधन से मात्र सात दिन पहले ही दो बहनों से उनका इकलौता भाई सदा के लिए बिछुड़ गया। दोनों बहनों का यह इकलौता भाई देश की सरहदों पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया। महज 28 साल के लांस नायक प्रवीण शर्मा राजगढ़ के पारलू गांव के रहने वाले थे। आज उनकी पार्थिव देह जैसे ही घर पहुंची हर तरफ चीख पुकार मच गई। उपमंडल राजगढ़ के तहत हाब्बन पंचायत में उनके पैतृक गांव पालू में सैन्य सम्मान के साथ हजारों नम आंखों के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई।
jawan[/caption] यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का हिमाचल दौरा हुआ रद्द, सीएम सुक्खू ने बताई वजह; जानें
Martyr Parveen Sharma[/caption] यह भी पढ़ें: राहुल गांधी “आप एक कलंक”, देश के लिए सबसे खतरनाक; जानें क्यों भड़की कंगना
शहीद की मां और बहन ने रो-रो कर दी अंतिम विदाई
माता पिता के इकलौता बेटा जो शादी से महज दो माह पहले ही परिवार को अकेला छोड़ गया। तिरंगे में लिपटी बेटे की पार्थिव देह जैसे ही आज घर पहुंची तो मां बेटे से लिपट कर खूब रोई। वहीं बहनों के भी आंसू नहीं थमे। इस दौरान मां ने बेटे को दूल्हे की तरह सजाया और बहनों ने भाई की कलाई पर अंतिम राखी बांध कर उसे अंतिम यात्रा पर भेजा। जिस पिता का शहीद प्रवीण बुढ़ावे का सहारा था, आज उसी पिता को बेटे की अर्थी को कांधा देना पड़ा। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग जवान को अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद रहे।लोगों ने एंबुलेंस पर की पुष्पवर्षा
शहीद को श्रद्धांजली देने के लिए आज बाजार बंद रखे गए। लोगों ने सड़कों पर खड़े होकर जवान की पार्थिव देह का इंतजार किया और पार्थिव देह लेकर आई एंबुलेंस पर पुष्पवर्षा की। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय, प्रवीण शर्मा अमर रहे के नारे भी लगाए। वहंी लोगों के पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।दो बहनें अब कभी नहीं पहना पाएंगी राखी
बड़ी बात यह है कि राजगढ़ की यह दोनों बहनें अब कभी अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांध पाएंगी। दोनों बहनों का इकलौता भाई मां भारती की रक्षा करते हुए रणभूमि में शहादत पा कर आया है। जम्मू.कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए राजगढ़ के लांस नायक प्रवीण शर्मा अभी महज 28 साल के ही थे। यह भी पढ़ें: CM सुक्खू के समर्थन में आए कई BJP नेता, बोले: मुफ्त बिजली-पानी बंद करना सही फैसलाजुलाई में हुई थी सगाई
शादी के लिए हमेशा से ही उनकी ना नुकर रहती थी। लेकिन इस बार परिवार ने उनकी एक ना सुनी। जुलाई महीने में छुट्टी काटने घर आए प्रवीण के लिए लड़की की तलाश परिवार ने जारी रखी। उनके लिए लड़की की खोज कर सगाई करवा ली। [caption id="attachment_13596" align="alignnone" width="723"]
jawan[/caption] यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का हिमाचल दौरा हुआ रद्द, सीएम सुक्खू ने बताई वजह; जानें अक्तूबर माह में थी शहीद की शादी
अक्तूबर में शुभ दिन देख शादी का समारोह भी रख लिया गया था। बहनें अपने भाई की शादी की तैयारियों में जुटी हुई थी। परिवार में माता.पिता और बूढ़ी दादी बड़े चाव से अपने इकलौते चिराग के सिर सेहरा सजाने की तैयारी कर चुके थे। यह भी पढ़ें: पहाड़ी से गिरे पत्थर, बुआ-भतीजे की गई जान; पीठ पर बांधा मासूम घायलप्रवीण ने देखे थे कई सपने
वहीं, लांस नायक प्रवीण ने सेना में भर्ती होने के बाद सपना देखा था कि वह अपने परिवार के लिए एक सुंदर घर अपने पैतृक गांव में बनवाएगें, जिस सपने को उन्होनें जिया भी। उधर, घर पूरा बनने के बाद बहनें भी इस रक्षाबंधन बहनें भी तोहफे में अपनी भाभी को ही मांगने वाली थीं। मगर होनी को तो कुछ और ही मंजूर था। जिन आखों ने बेटे प्रवीण के लिए इतने सपने देख लिए थेए अब वे आखें आंसू बहा.बहा कर थक चुकी है और पथराई है। [caption id="attachment_13397" align="alignnone" width="723"]
Martyr Parveen Sharma[/caption] यह भी पढ़ें: राहुल गांधी “आप एक कलंक”, देश के लिए सबसे खतरनाक; जानें क्यों भड़की कंगना 