शिमला। हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बीजेपी विधायकों सुरेंद्र शौरी, रणधीर शर्मा व डीएस ठाकुर ने सरकार से सवाल किया था कि वर्तमान में शराब की एक बोतल पर कितना गौ-सेस लगाया जाता है। साथ ही इससे पिछले तीन वर्षों में कितना रेवेन्यू प्राप्त हुआ है और इस उपकार से हुई आय का किन मदों में व्यय किया गया है। इसकी जानकारी भी मांगी गई थी।
डेढ़ से ढाई रुपए प्रति बोतल लिया सेस
अब सरकार की ओर से इस पर दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 2021-22 में एक शराब की बोतल पर 1.50 रुपये और 2022-23 से 2.50 रुपए प्रति बोतल गौधन विकास निधि के तहत सेस लिया है। पिछले तीन सालों में शराब की बिक्री से प्राप्त गौ-सेस का विवरण और उसका उपयोग इस प्रकार है.. यह भी पढ़ें: छुट्टी बिताने शिमला पहुंची प्रियंका गांधी, निजी बताया जा रहा दौरा- वित्त वर्ष 2021-22 में प्रदेश सरकार को 9,36,43,245 रुपए गौधन विकास निधि सेस प्राप्त हुआ।
- वित्त वर्ष 2022-23 में प्रदेश सरकार को 12,05,80,734 रुपए गौधन विकास निधि सेस प्राप्त हुआ।
- वित्त वर्ष 2023-24 में प्रदेश सरकार को 22,33,23,228 रुपए गौधन विकास निधि सेस प्राप्त हुआ।
- इस तरह से अब तक सरकार को कुल 43,75,47,207 करोड़ रुपए का गौधन विकास निधि सेस प्राप्त हुआ।
