किन्नौर। आजकल कई युवाओं में सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो पोस्ट करने का क्रेज बुहत ज्यादा बढ़ गया है। कुछ युवा मशहूर होने के लिए अपनी मर्यादाओं तक को भूलते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्य हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल किन्नर कैलाश में देखने को मिला है।
जूते पहन कर शिवलिंग के पास पहुंचा युवक
दरअसल, इंटरनेट पर एक युवक की वीडियो काफी वायरल हो रही है। जिसमें युवक धार्मिक स्थल किन्नर कैलाश पर नाचता हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं युवक पवित्र स्थान पर जूते पहन कर शिवलिंग के पास नाच रहा है।इंस्टाग्राम की लिए बना रहा था रील
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक ने जूते पहने हुए हैं। युवक हंसते हुए नाचते-नाचते पवित्र शिवलिंग के पास जाकर माथा टेकता है। फिर वापस वहां से नाचते हुए आता है और बर्फ में कूद कर कैमरा की तरफ पोज देता है। युवक इंस्टग्राम बलॉगर बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो को देखकर लोगों में काफी रोष है।View this post on Instagram
