कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश का राज्य स्थापना दिवस कांगड़ा जिले के बैजनाथ में धूमधाम से मनाया जाएगा। राज्य सरकार ने इस मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का पूरा विवरण जारी कर दिया है। 25 जनवरी को होने वाले इस खास आयोजन में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत राज्य सरकार के कई बड़े नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
notification[/caption]
25 जनवरी को मिला था पूर्ण राज्य का दर्जा
25 जनवरी का दिन हिमाचल प्रदेश के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है, क्योंकि इसी दिन साल 1971 में हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था। यह भी पढ़ें : हिमाचल में इस बार दस विषयों का होगा TET, शेड्यूल हुआ जारी इससे पहले यह एक केंद्र शासित प्रदेश था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने शिमला के रिज मैदान पर आयोजित एक जनसभा में हिमाचल प्रदेश को देश का 18वां राज्य घोषित किया था। इस अवसर पर राज्य के नागरिकों और नेताओं ने इसे ऐतिहासिक पल के रूप में याद किया। [caption id="attachment_32800" align="aligncenter" width="251"]
notification[/caption] 