कांगड़ा। लेह में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के 26 वर्षीय जवान शुभम धीमान का आज रविवार दोपहर बाद उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। दोपहर के समय जब तिरंगे मंे लिपटी शुभम धीमान की देह उनके घर पहुंची तो माहौल गमगीन हो गया। मां बेटे से लिपट कर फूट फूट कर रोई। इस मार्मिक दृश्य को देख कर वहां मौजूद हर शख्स की आंख नम हो गई।
Shubham Dhiman[/caption] यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी डॉ. थनेश्वरी बनीं बागवानी ऑफिसर, IIM में देंगी सेवाएं
सैन्य सम्मान से किया शहीद शुभम का अंतिम संस्कार
इससे पहले शुभम की पार्थिव देह के गांव में पहुंचने से पहले ही भारी संख्या में लोग इस जवान को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंच गए थे। जवान की पार्थिव देह गांव में पहुंचते ही पूरा क्षेत्र "जब तक सूरज चांद रहेगा, तब तक शुभम तेरा नाम रहेगा", "भारत माता की जय" के उद्घोषों से गूंज उठा। सेना के जवानों ने शुभम धीमान की पार्थिव देह को घर पहुंचाया। बेटे की देह देख कर मां बेसुध हो गई और बेटे से लिपट कर खूब रोई तथा यही कहती रही कि बेटा अब तू लंबी ड्यूटी पर जा रहा हैए अब छुट्टी लेकर मुझसे मिलने कब आएगा।सेना के जवानों ने किए हवाई फायर
जिसके बाद जवान की पार्थिव देह को गांव के श्मशानघाट ले जाया गया, जहां सेना के जवानों ने हवाई फायर कर शुभम धीमान को अंतिम विदाई दी। शहीद के बड़े भाई ने मुखाग्नि दी। इस दौरान सैंकड़ों की तादाद में लोगों ने शहीद को नम आंखों से विदाई दी। शुभम धीमान अभी अविवाहित थे और लेह में सेवाएं दे रहे थे। शनिवार को आर्मी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते सैनिक शुभम धीमान शहीद हो गए थे। [caption id="attachment_12606" align="alignnone" width="723"]
Shubham Dhiman[/caption] यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी डॉ. थनेश्वरी बनीं बागवानी ऑफिसर, IIM में देंगी सेवाएं 