ऊना। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं, युवतियों और बच्चियों के साथ हो रही अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला ऊना जिले से सामने आया है- जहां पर हिमाचल प्रदेश के युवा अधिकारी पर एक युवती ने दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध के आरोप लगाए हैं।
SDM ऊना पर रेप के आरोप
मामले में युवती ने पुलिस थाने में अधिकारी के खिलाप शिकायत दर्ज करवाई है। युवती ने ऊना जिले के SDM पर रेप के आरोपी जड़े हैं। इस मामले के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल घूमने आया युवक लैंडस्लाइड की चपेट में आया, 19 दिन से तलाश में भटक रहा पिता
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती
ऑफिस में बुलाया कई बार
यह भी पढ़ें : हिमाचल : यमुना में डूबे तीन युवकों का नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों का रो-रो कर हो रहा बुरा हाल
शादी करने की कही बात
बार-बार किया रेप
यह भी पढ़ें : हिमाचल : तेज रफ्तार ट्रक से कूदे कई श्रद्धालु, 4 की थमी सांसें- 20 पहुंचे अस्पताल
ऑफिस में बनाई वीडियो
घर के धक्के मारकर निकाला
यह भी पढ़ें : हिमाचल की जनता को महंगाई का झटका, सीमेंट के बढ़े दाम- घर बनाना हुआ मुश्किल
मामले की पुष्टि करते हुए ASP ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। युवती का मेडिकल करवा लिया गया है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
