#यूटिलिटी
September 24, 2025
हिमाचल की जनता को महंगाई का झटका, सीमेंट के बढ़े दाम- घर बनाना हुआ मुश्किल
एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े सीमेंट के दाम
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की जनता पहले ही लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान है और अब एक और झटका लगा है। प्रदेश में सीमेंट उपभोक्ताओं को सिर्फ एक दिन की राहत देने के बाद फिर से सीमेंट की कीमतों को बढ़ा दिया गया है।
यह खबर ऐसे समय में आई है जब केंद्र सरकार सीमेंट पर GST घटा दिया है। आम धारणा थी कि टैक्स में कटौती से सीमेंट सस्ता होगा, लेकिन स्थिति इसके ठीक उलट बन गई है। सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी होने से लोगों फिर परेशान हो गए हैं।
आपको बता दें कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कतिपय माल के वहन पर CGCR में संशोधन करते हुए सीमेंट पर लगने वाला कर 11 से 16 रुपये प्रति बैग कर दिया है। सीमेंट की इन दरों को सोमवार रात 12 बजे से प्रदेश भर में लागू कर दिया गया है।