#यूटिलिटी

September 24, 2025

हिमाचल की जनता को महंगाई का झटका, सीमेंट के बढ़े दाम- घर बनाना हुआ मुश्किल

एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े सीमेंट के दाम

शेयर करें:

CEMENT PRICE HIMACHAL PRADESH

शिमला। हिमाचल प्रदेश की जनता पहले ही लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान है और अब एक और झटका लगा है। प्रदेश में सीमेंट उपभोक्ताओं को सिर्फ एक दिन की राहत देने के बाद फिर से सीमेंट की कीमतों को बढ़ा दिया गया है।

जनता को महंगाई का झटका

यह खबर ऐसे समय में आई है जब केंद्र सरकार सीमेंट पर GST घटा दिया है। आम धारणा थी कि टैक्स में कटौती से सीमेंट सस्ता होगा, लेकिन स्थिति इसके ठीक उलट बन गई है। सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी होने से लोगों फिर परेशान हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य के विवाह की धाम आज : सिर्फ खास मेहमानों को बुलावा, CM सुक्खू नहीं होंगे शामिल

फिर महंगा हुआ सीमेंट

आपको बता दें कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कतिपय माल के वहन पर CGCR में संशोधन करते हुए सीमेंट पर लगने वाला कर 11 से 16 रुपये प्रति बैग कर दिया है। सीमेंट की इन दरों को सोमवार रात 12 बजे से प्रदेश भर में लागू कर दिया गया है।

35-40 रुपये आई थी कमी

विदित रहे कि, सोमवार सुबह की GST दरों में कटौती होने से सीमेंट के रेट में 35 से 40 रुपये प्रति बैग तक कमी आई थी। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी। मगर अब कर में 5 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी ने फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में रामलीला करते कलाकार को पड़ा दिल का दौरा, स्टेज पर ही तोड़ा दम

कितने में मिलेगा सीमेंट?

कर लागू होने का बाद प्रदेश में सीमेंट अब प्रति बैग इन दामों में मिलेगा। जैसे कि-
  • ACC गोल्ड सीमेंट- 440 रुपये से बढ़कर 445 रुपये
  • ACC सुरक्षा सीमेंट- 390 रुपये से बढ़कर 395 रुपये
  • बांगड़ सीमेंट- 380 रुपये से बढ़कर 385 रुपये
  • अल्ट्राटेक सीमेंट- 390 रुपये से बढ़कर 395 रुपये

यह भी पढ़ें : हिमाचल: होस्टल के कमरे में मिली लड़की की देह, 11वीं कक्षा की थी छात्रा; पसरा मातम

घर बनाने का सपना और हुआ महंगा

लोगों का कहना है कि हिमाचल की पहाड़ियों में जहां पहले से ही निर्माण कार्य महंगा होता है, वहां अब सीमेंट की बढ़ती कीमतें आम लोगों के लिए घर बनाना और भी मुश्किल बना देंगी। छोटे और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए यह बढ़ोतरी किसी करारे झटके से कम नहीं है। पहले से ही महंगे मजदूर, लोहे, रेत और ईंटों की कीमतों के बीच अब सीमेंट का महंगा होना, घर बनाने का सपना और भी दूर ले जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख