नेपाली मजदूरों को मिला शव
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 'पापा की परी' को ऐसी लगी नशे की लत, एक तोले चिट्टे के लिए 90 हजार में बेची पिता की कार
बीच रास्ते में पड़ी थी लाश
शव पर गंभीर चोटों के निशान
शुरुआती जांच में शव पर चोटों के कई गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे स्पष्ट है कि मृतक के साथ मारपीट की गई थी। मामले की पुष्टि करते हुए DSP सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आस-पास के क्षेत्रों में गुमशुदगी से संबंधित रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : भाई के सामने उफनती नदी में कूद गया युवक, पत्थरों के बीच फंसी मिली देह
नहीं हो पाई मृतक की पहचान
पुलिस ने BNS की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ठियोग अस्पताल भिजवा दिया गया है।पु लिस सूत्रों के अनुसार मृतक नेपाली मूल का प्रतीत होता है, लेकिन अभी तक कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज मौके से बरामद नहीं हुए हैं।
शव की शिनाख्त के लिए ठियोग क्षेत्र और आस-पास के ठेकेदारों, मजदूरों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव की तस्वीरें सुरक्षित रख ली हैं और जल्द पहचान के लिए पोस्टर व सूचना प्रसारित करने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल सावधान! आज 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, गर्जन के साथ आसमान से बरसेगी आफत
2025 में मर्डर के आंकड़े चौंकाने वाले
यह घटना हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रही हत्या की घटनाओं की कड़ी में एक और चिंताजनक इजाफा है। वर्ष 2025 के सात महीनों में अब तक प्रदेश भर में 40 से अधिक हत्या के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से अधिकांश हत्याएं कांगड़ा, शिमला, सोलन, चंबा, सिरमौर और कुल्लू जिलों में हुई हैं। कुछ घटनाएं पारिवारिक विवादों, कुछ प्रेम संबंधों की त्रासदी, और कई मजदूर वर्ग से जुड़े असमाजिक तत्वों के आपसी झगड़े के परिणामस्वरूप हुई हैं।
