#अपराध
July 15, 2025
हिमाचल : भाई के सामने उफनती नदी में कूद गया युवक, पत्थरों के बीच फंसी मिली देह
परिवार ने खोया 19 साल का नौजवान बेटा
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पर पर्यटक नगरी मनाली में 19 साल के एक लड़के ने व्यास नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।
भारी बारिश के कारण नदी में तेज बहाव होने के कारण युवक का शव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर मिला है। नौजवान बेटे की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
म़िली जानकारी के अनुसार, युवक ने बीते कल नेहरूकुंड में व्यास नदी में भाई के सामने छलांग लग दी थी। नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण युवक तैरता हुआ एक किलोमीटर दूर पहुंच गया। पुलिस टीम को सूचना युवक के भाई ने दी। जब पुलिस टीम को घटना की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत युवक की तलाश की।
पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों की मदद से दोपहर बाद शव को ढूंढ लिया। युवक का शव घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर नग्न अवस्था में पत्थरों के बीच फंसा मिला है। बेटे की लाश देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
मृतक की पहचान नीरज कुमार (19) के रूप में हुई है- जो कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले का रहने वाला था। नीरज की मौत को लेकर परिजनों ने किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस टीम ने परिजनों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। फिलहाल, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि युवक ने नदी में छलांग क्यों लगाई। पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर हर पहलू की गहन जांच की जा रही है।
विदित रहे कि, प्रदेश इस बार मानसून की मार से लगातार जूझ रहा है। प्रदेशभर में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले पांच दिनों तक राज्य में बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है। हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर है। आज राज्य के तीन जिलों सोलन, शिमला और सिरमौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला के अनुसार इन जिलों के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ तेज और मूसलधार बारिश हो सकती है, जिससे भूस्खलन, सड़कें बंद होने और निचले इलाकों में जलभराव जैसे हालात बन सकते हैं।