शिमला। जम्मू कश्मीर में आए दिन आतंकी हमलों के बाद अब आतंकवादियों के निशाने पर हिमाचल के मंदिर हैं। आतंकियों के सबसे बड़े संगठन लश्तकर ए तैयबा के कमांडर ने एक खत जारी कर हिमाचल के मंदिरों को बम से उड़ाने के साथ साथ जम्मू कश्मीर पंजाब में बड़ी आतंकी वारदातों को अंजाम देने की बात कही है। खत के अनुसार हिमाचल के मंदिरों के अलावा पंजाब का गोल्डन टैंपल, वैष्णो माता मंदिर और अमरनाथ मंदिर आतंकियों के निशाने पर रहेंगे। यही नहीं आतंकी संगन के मुख्य सरगना ने जम्मू कश्मीर के कई रेलवे स्टेशनों को भी उड़ाने की धमकी दी है। आतंकी संगठन के इस खत के मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं और खत की जांच शुरू कर दी है। यह धमकी भरा खत बीते रोज अंबाला रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस को मिला था। तब से पुलिस के साथ साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसियों और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है।
- अंबाला रेलवे स्टेशन पर मिली लश्कर ए तैयबा के कमांडर की चिट्ठी हिमाचल के मंदिरों के साथ पंजाब जम्मू में आतंकी हमलों की लिखी है बात
- गोल्डन टैंपल, वैष्णो देवी मंदिर, अमरनाथ मंदिर, हिमाचल के मंदिर और रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की दी है धमकी
- चिट्ठी में लिखा है 21 और 23 जून को करेंगे आतंकी हमले
