कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इस अभियान के तहत आए दिन कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने लाखों रुपये की चरस के मामले में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
3 नशा तस्कर अरेस्ट
पुलिस टीम ने पहले दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी चरस खरीदने के पैसे देता था और अपने साथी के साथ मिलकर धंधा चला रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: 35 वर्षीय युवक शराब के नशे में दे रहा था गा*लियां, शख्स ने सांसें ही छीन लीं; किया गिरफ्तार
गश्त पर थी पुलिस टीम
मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल नगरोटा बगवां में पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली की प्रेम बस में दो व्यक्ति भारी मात्रा में चरस लेकर जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सुनहेड़ पुल के पासा नाका लगा दिया।
बस की ली तलाशी
नाके पर पुलिस ने मनाली से पठानकोट की ओर जा रही प्रेम बस को चैकिंग के लिए रोका। जैसे ही पुलिस जवान बस में तलाशी के लिए चढ़े तो बस में सवार दो लोगों के चेहरे का रंग उड़ गया। पुलिस जवानों ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से चरस का जखीरा बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें : खेल जगत में अनुराग ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, हिमाचल के युवा खिलाड़ियों में जगी नई उम्मीदें
लाखों की चरस बरामद
वजन करने पर चरस की खेप 1 किलो 6 ग्राम पाई गई- जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बस में सवार अन्य लोगों में हड़कंप मच गया।
आरोपियों की पहचान
पुलिस टीम ने खेप को अपने कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान-
- हरीश कुमार उर्फ बिट्टू (45) निवासी नूरपुर
- रोकी (34) निवासी कुठआ
यह भी पढ़ें : हिमाचल : करवाचौथ पर घर आ रहा था फौजी, कार की हो गई टक्कर- मासूमों से छिन गया पिता
लंबे समय से कर रहे तस्करी
पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआती जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी कर रहे थे। पुलिस टीम दोनों को कब से तलाश रही थी।
जीजा-साला निकले चरस तस्कर
जांच में खुलासा हुआ कि ज्वाली का रहने वाला गौरव (29)- जो कि रॉकी का साला है। वो पैसे देकर अपने दोस्त हरीश कुमार के साथ अपने जीजा को चरस लाने भेजता था। गौरव एक कुख्यात नशा तस्कर है और इसके खिलाफ पहले से कई थानों में नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज फिर होगी भारी बारिश, 8 जिलों में अलर्ट- पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी
कहां से लाए थे खेप?
मामले की पुष्टि करते हुए SP अशोक रत्न ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि ये लोग ये खेप कहां से लाए थे और आगे किसे सप्लाई करने वाले थे। उन्होंने कहा कि इस काले कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।
