#अपराध

October 5, 2025

हिमाचल: 35 वर्षीय युवक शराब के नशे में दे रहा था गा*लियां, शख्स ने सांसें ही छीन लीं; किया गिरफ्तार

शराब के नशे में गालियां दे रहे युवक को भेज दिया परलोक

शेयर करें:

Dharamshala Police station

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है। कांगड़ा जिला में युवक की हत्या की वारदात ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। घटना बीते रोज शनिवार देर शाम को धर्मशाला पुलिस थाना के तहत आते चैतड़ू गांव की है। यहां एक बार फिर हत्या की वारदात का कारण शराब बनी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। 

चैतड़ू गांव में युवक की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मशाला के अंतर्गत आने वाले चैतडू गांव में शनिवार शाम हुई मारपीट के बाद 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह घटना न केवल इलाके में सनसनी फैलाने वाली है, बल्कि प्रदेश में लगातार बढ़ते हिंसक अपराधों को लेकर एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बिना घर से निकले 'मैडम जी' की स्कूल रजिस्टर में लगी हाजिरी, हुई सस्पेंड

ढाबे में शराब पार्टी बनी मौत की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार शाम चैतडू में स्थित एक ढाबे में कुछ लोग शराब पी रहे थे। इसी दौरान मृतक अजय कुमार शराब के नशे में गालियां देने लगा। इस पर वहां मौजूद सरवन कुमार ;37द्ध निवासी चैतडू ने उसे ऐसा करने से रोका। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी और सरवन ने अजय को धक्का दे दिया, जिससे वह सड़क किनारे नाली में जा गिरा। सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी हालत नाजुक हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की प्रेम बस में चरस सप्लाई करने निकले दो यार, ठिकाने तक पहुंचने से पहले हुआ पुलिस से सामना

धर्मशाला अस्पताल से मिली पुलिस को सूचना

बताया जा रहा है कि शनिवार शाम करीब छह बजे के आसपास क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला ने पुलिस थाना धर्मशाला को सूचना दी। जिसमें बताया गया कि चैतड़ू निवासी 35 वर्षीय अजय कुमार पुत्र मदन लाल को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि स्थानीय ढाबे में शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में अजय गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में हालत बिगड़ने पर उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां देर रात करीब 11:58 बजे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी, 6 जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ होगी ओलावृष्टि

पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी के दर्ज किए बयान

पुलिस ने मामले की जांच के लिए चैतड़ू स्थित ढाबा संचालक राज कुमार पुत्र प्रताप सिंह के बयान दर्ज किए हैं। राज कुमार इस मामले का प्रत्यक्षदर्शी था। राज कुमार ने पुलिस को बताया कि अजय शराब पीकर गाली दे रहा था, जिसे सरवन ऐसा ना करने को कह रहा था। इसी बीच सरवन के धक्के से अजय नाली में जा गिरा। राज कुमार के बयान पर धर्मशाला थाना पुलिस ने सरवन कुमार के खिलाफ पहले मारपीट (धारा 323 व 341 IPC) का मामला दर्ज किया था। हालांकि, बाद में घायल की मौत हो जाने पर मामला धारा 302 (हत्या) में बदल दिया गया। पुलिस ने आरोपी को उसी रात गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : 2 वर्षों से हिमाचल के लोगों की दीवाली फीकी, डिपो में नहीं मिल रहा चीनी का कोटा

आरोपी पहले भी रह चुका है NDPS मामले में गिरफ्तार

पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि आरोपी सरवन कुमार पहले भी एनडीपीएस एक्ट (नशीले पदार्थ अधिनियम) के तहत गिरफ्तार हो चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और यह पता लगाया जा रहा है कि झगड़े के समय और कौन लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ अजय कुमार की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिवारजन न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख