#विविध

October 6, 2025

हिमाचल में आज फिर होगी भारी बारिश, 8 जिलों में अलर्ट- पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी

भारी बारिश से ठंड बढ़ी, तापमान में भारी गिरावट

शेयर करें:

Himachal Weather Update

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर के शुरुआती सप्ताह में ही शीतलहर जैसी स्थिति बन गई है। रविवार तड़के से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है।

सफेद चादर में लिपटी घाटी

लाहौल-स्पीति और कुल्लू के बाद अब चंबा जिले के मणिमहेश, कुगती और होली क्षेत्र भी बर्फबारी की चपेट में आ गए हैं। सुबह चार बजे से इन इलाकों में लगातार हिमपात हो रहा है, जिससे पूरी घाटी सफेद चादर में लिपट गई है।

यह भी पढ़ें : खेल जगत में अनुराग ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, हिमाचल के युवा खिलाड़ियों में जगी नई उम्मीदें

सड़कें बंद, वाहनों की आवाजाही रोकी गई

लाहौल-स्पीति जिले में हुई ताजा बर्फबारी के बाद कोकसर-पलचान (वाया रोहतांग पास), कोकसर-लोसर (वाया कुंजम टॉप) और चंद्रताल मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है।वहीं, रोहतांग और बारालाचा दर्रों पर बर्फ जमने से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।

ठंड बढ़ी, तापमान में भारी गिरावट

मध्यम और निचले इलाकों जैसे कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर में लगातार बारिश हो रही है। मौसम में अचानक आए बदलाव के बाद अधिकतम तापमान में 6 से 8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी, 6 जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ होगी ओलावृष्टि

लोगों ने निकाले गर्म कपड़े

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री कम हो गया है। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं का असर इतना बढ़ गया है कि लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं।

8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और ऊना जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं (40–50 किमी/घं.) की संभावना है। इसके अलावा, किन्नौर, चंबा और कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात, जबकि कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बिना घर से निकले 'मैडम जी' की स्कूल रजिस्टर में लगी हाजिरी, हुई सस्पेंड

कई जगह हुआ हिमपात

पिछले 24 घंटों के दौरान कुल्लू, लाहौल-स्पीति और कांगड़ा जिलों के ऊंचाई वाले भागों में हल्की से मध्यम बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। रोहतांग दर्रा, बारालाचा और धौलाधार पर्वतमाला पर सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। इस बर्फबारी के कारण मनाली से रोहतांग दर्रा तक वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

कल भी रहेगा यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का क्रम जारी रहेगा। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, चंबा, शिमला और कांगड़ा जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, विभाग का अनुमान है कि परसों से आसमान साफ होना शुरू होगा और धीरे-धीरे मौसम सामान्य हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 35 वर्षीय युवक शराब के नशे में दे रहा था गा*लियां, शख्स ने सांसें ही छीन लीं; किया गिरफ्तार

यात्रियों और किसानों को दी गई सलाह

प्रशासन ने ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। बर्फबारी वाले मार्गों पर चार पहिया वाहनों में चेन का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। किसानों और बागवानों को भी सुझाव दिया गया है कि वे फसलों और बगीचों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं, क्योंकि भारी बारिश और ओलावृष्टि से सेब और सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।

पर्यटकों के खिले चेहरे

हालांकि मौसम ने मुश्किलें बढ़ाई हैं, लेकिन बर्फबारी की खबर सुनते ही देश-विदेश से पर्यटक मनाली, धर्मशाला और चंबा की ओर रुख करने लगे हैं। धौलाधार की बर्फीली चोटियां, रोहतांग के आस-पास के सफेद नजारे और बादलों से ढकी वादियां पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख