ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक चिंताजनक मामला सामने आया है। यहां हरोली के समनाल गांव के एक 17 साल की लड़की कहीं लापता हो गई है।। लापता लड़की के पिता ने एक युवक पर उसकी बेटी को कैद करने का शक जताया है।

घर से लड़की हुई लापता

लापता लड़की के पिता ने इस संबंध में हरोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पिता ने पुलिस टीम से जल्द से जल्द उसकी बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: कल ही बना था जुड़वा बच्चों का पिता, पत्नी के पास जा रहा था; ट्रक से टकरा गई गाड़ी

काम पर गए थे माता-पिता

पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने आए वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वो पिछले 28 साल से अपने परिवार के साथ समनाल गांव में रह रहा है। वैसे वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बंदायू जिले का रहने वाला है। उसने बताया कि बीते सोमवार को वो अपनी पत्नी के साथ काम पर गया हुआ था।

कहीं नहीं मिल रही बेटी

काम से जब वो शाम को घर लौटा तो उसने देखा कि उसकी बेटी घर पर नहीं थी। ऐसे में उसने अपने स्तर पर हर जगह पर उसकी तलाशी की। मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। इसी के चलते अब उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले- घबराएं नहीं, सभी DC को अलर्ट रहने का दिया है निर्देश 

बेटी को कहीं ले गया युवक

लापता लड़की के पिता ने उसके पड़ोस में रहने वाले युवक गरीश कुमार पर शक जताया है। गरीश कुमार भी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वीरेंद्र का कहना है कि गरीश उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसने उसे कहीं कैद करके रख दिया है।

हर पहलू की हो रही गहन जांच

मामले की पुष्टि करते हुए DSP हरोली मोहन रावत ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा लड़की की हर संभव जगह पर तलाश की जा रही है। जल्द ही लड़की को खोज कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस टीम मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें