#यूटिलिटी

May 7, 2025

CM सुक्खू बोले- घबराएं नहीं, सभी DC को अलर्ट रहने का दिया है निर्देश 

कहा- दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हैं तैयार 

शेयर करें:

Himachal CM Sukhu alert

शिमला। हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को राज्य सचिवालय में सुरक्षा मामलों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैंठक के बाद कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। हमने हिमाचल के सभी DC, खासकर अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे जिलों के कलेक्टरों को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं।

भारत ने तबाह किए 9 आतंकी ठिकाने

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के बाद मंगलवार/बुधवार की रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर नाम की इस जवाबी कार्रवाई के बाद हिमाचल प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। राज्य के तीनों एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। खुद सीएम सुक्खू और पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह न अपना बंजार दौरा आज रद्द कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर: हिमाचल में हाई अलर्ट, सुक्खू ने बुलाई इमर्जेंसी मीटिंग- सारे दौरे रद्द

आईपीएल और मॉक ड्रिल होंगे

केंद्रीय गृह मंत्रालय के सुरक्षा इंतजामों के निर्देश के बाद सीएम ने राज्य सचिवालय में सुरक्षा अधिकारियों के बाद आपात बैठक की थी। उन्होंने सभी जिलों के डीसी, एसपी को अलर्ट रहने को कहा है। सीएम ने बताया कि शिमला में आज शाम को मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक होगी और धर्मशाला आईपीएल मैचों के शेड्यूल में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, दोनों आयोजनों और अन्य सरकारी कार्यक्रमों के दौरान कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहेंगे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस से नाराज पूर्व CPS- बोले, "इक तरफ बापू नी मनदा...तां दूजे पासे सुक्खू नी मनदा"

खुफिया नेटवर्क को मजबूत करने के आदेश

सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन को चौकन्ना रहने को कहा गया है। यदि कोई भी दुश्मन देश हमारे खिलाफ कार्रवाई करता है, तो उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम तैयार हैं। जिला अधिकारियों, पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पट्टा टूटने से खाई में अटकी HRTC बस, सवारियों में मची चीख-पुकार- सहमे लोग

सरकार ने तकनीकी संसाधनों के माध्यम से खुफिया इनपुट जुटाने की प्रक्रिया को और सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए हैं। हिमाचल सरकार ने सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और भ्रामक जानकारी देने वालों पर भी सख्ती से कर्रवाई करने को कहा है। सीएम ने यह भी बताया कि बॉर्डर से सटे स्कूलों की स्थिति की समीक्षा की जा रही है। ज़रूरत के अनुसार जिला प्रशासन इन स्कूलों को लेकर आगे का निर्णय लेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख