मंडी। हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसों का दौर जारी है। ताजा मामला मंडी जिले से सामने आया है- जहां कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर सोडे की बोतलों से भरा एक ट्रक बीच सड़क में पलट गया है।
सोडे से भरा ट्रक पलटा
इस भयानक हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे के वक्त ट्रक में दो लोग सवार थे। ट्रक के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। सड़क पर यातायात दोनों और बाधित हो गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शहीद दिलावर खान को कीर्ति चक्र, भावुक हो गईं मां- 2 आतं*कियों को किया था ढेर
ट्रक में सवार थे दो लोग
गनीमत रहे कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं- जिन्हें सिविल अस्पताल डैहर में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर किया गया है।
दिल्ली जा रहा था ट्रक
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब कुल्लू से सोडे की बोतलों से भरा एक ट्रक दिल्ली की ओर जा रहा था। सुबह करीब 5 बजे डैहर क्षेत्र के गासिनाला के पास अचानक तीखे मोड़ पर ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क पर पलट गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचली मुंडा- 11 साल की उम्र में किया नौकर का काम, आज पहचान का मोहताज नहीं
ट्रक की थी तेज स्पीड
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज मोड़ पर ट्रक की रफ्तार काफी अधिक थी। अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क पर पलट गया और उसमें लदा सामान – सैकड़ों की संख्या में सोडे की बोतलें – फोरलेन की दूसरी लेन तक बिखर गईं। हादसे के चलते कुछ समय के लिए यातायात भी अवरुद्ध हो गया और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हादसे में ट्रक में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और 108 एंबुलेंस को सूचित किया। घायलों को पहले सिविल अस्पताल डैहर ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटी ने दृष्टिबाधा को मात देकर फतेह किया माउंट एवरेस्ट, बचपन में चली गई थी रोशनी- रचा इतिहास
घायलों की पहचान
दोनों घायल मंडी जिले के रहने वाले हैं। घायलों की पहचान-
- जितेंद्र कुमार (30) निवासी टरकना
- अजय कुमार (28) निवासी कनका
यह भी पढ़ें : हिमकेयर के लिए सुक्खू सरकार ने जारी किए 40 करोड़, इन सरकारी अस्पतालों को मिलेगी राहत
ट्रक के उड़े परखच्चे
हादसे में न केवल ट्रक को भारी नुकसान हुआ है, बल्कि उसमें लदी बोतलों का बड़ा हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान आंका जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही डैहर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। ट्रैफिक को सुचारु करने के लिए सड़क पर बिखरी बोतलों और ट्रक को हटाने का कार्य भी तुरंत शुरू कर दिया गया।
ट्रक चालक की गलती
DSP सुंदरनगर भारत भूषण ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच आरंभ कर दी गई है और दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हादसा तेज गति और तीखे मोड़ पर ट्रक के नियंत्रण खोने के कारण हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
