अलकनंदा। देश के कई राज्यों में मानसून अब विनाश लेकर आ रहा है। कहीं बसें नदियों में गिर रही हैं तो कहीं बादल फटने और बिजली गिरने से जन-धन का भारी नुकसान हो रहा है। उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से बीते 24 घंटों में प्राकृतिक आपदा और हादसों की कई दुखद खबरें सामने आई हैं।
अलकनंदा में गिरी बस, 10 लापता
गुरुवार सुबह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले के घोलतीर क्षेत्र में बद्रीनाथ हाईवे पर एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई। बस में 18 लोग सवार थे, जिनमें से 1 की मौत हो गई, 7 घायल हैं और 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। हादसे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गुरू नहीं हैवान कहिए- शिक्षक ने 6 छात्राओं के साथ की गंदी हरकत, पोल खुलने पर हुआ फरार
कुल्लू और कांगड़ा में फटे बादल, लापता मजदूरों की तलाश जारी
हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 4 जगह बादल फटने की घटनाएं हुई हैं कुल्लू के जीवा नाला, गढ़सा घाटी के शिलागढ़ और बंजार के होरनगढ़ में तबाही मची है। कांगड़ा ज़िले के खनियारा में बिजली प्रोजेक्ट के पास बादल फटा जिससे नदी में अचानक बाढ़ आ गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बचपन से ही देखा था अफसर बनने का सपना, पहले ही अटेंप्ट में पास की बड़ी परीक्षा
प्रोजेक्ट साइट पर काम कर रहे 20 मजदूर बाढ़ की चपेट में आ गए। इनमें से 2 के शव मिल चुके हैं, बाकियों की तलाश रात भर जारी रही। कुल्लू के सैंज के रैला बिहाल में 3 लोग लापता हैं और कांगड़ा के खनियारा में 6 लोगों की खोजबीन अभी भी जारी है।
राजस्थान में भी मानसून ने पकड़ी रफ्तार
राजस्थान में भी मानसून रफ्तार में है। बांसवाड़ा में एक दिन में 8 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। चित्तौड़गढ़ में बिजली गिरने से एक युवक की मौत और चार लोग झुलस गए। सभी एक पेड़ के नीचे बारिश से बच रहे थे।
मध्य प्रदेश: भोपाल में जर्जर बिल्डिंग ढही
भोपाल में एक जर्जर इमारत का हिस्सा ढह गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई। हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी और बिल्डिंग पहले से ही कमजोर बताई जा रही थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जीवन नहीं सेल्फी जरूरी! बार-बार चेतावनी के बावजूद नहीं मान रहे टूरिस्ट, CM ने भी की अपील
उत्तर प्रदेश: 45 जिलों में भारी बारिश, बच्चों की जान गई
झांसी में बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। मुजफ्फरनगर में 3 साल का बच्चा दो दिन पहले बह गया था, अब उसका शव बरामद हुआ है। यूपी के 45 ज़िलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
