#विविध
June 26, 2025
हिमाचल : जीवन नहीं सेल्फी जरूरी! बार-बार चेतावनी के बावजूद नहीं मान रहे टूरिस्ट, CM ने भी की अपील
मंडी, कांगड़ा और कुल्लू में दिखी लापरवाही की तस्वीरें, प्रशासन की अपीलें बेअसर
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों भारी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। लेकिन बारिश के इस संवेदनशील मौसम में भी कुछ पर्यटक लापरवाही की हदें पार कर रहे हैं। ताजा मामला मंडी जिले का है, जहां जिला प्रशासन की लाउडस्पीकर से बार-बार की जा रही चेतावनी के बावजूद टूरिस्ट ब्यास नदी के किनारे, यहां तक कि नदी के बीचोंबीच उतरकर सेल्फी और मस्ती करते नजर आए।
बुधवार सुबह मंडी जिला प्रशासन की एक बोलेरो गाड़ी लाउडस्पीकर पर यह ऐलान कर रही थी कि "पंडोह डैम से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है, कृपया नदी किनारे न जाएं। इसके बावजूद पंजाब और हरियाणा से आए कुछ पर्यटक नदी के बेहद नजदीक जाकर बच्चों समेत सेल्फी लेते दिखे। ये वही ब्यास नदी है, जिसने 2023 में पंचवक्त्र मंदिर तक को डुबो दिया था।
कांगड़ा की बनेर खड्ड इन दिनों उफान पर है, मगर फिर भी पर्यटक उसमें नहाने और फोटो खिंचवाने के लिए उतर रहे हैं। 22 मई को कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पार्वती नदी में जलस्तर बढ़ने से दो टूरिस्ट की मौत हो चुकी है। फिर भी कोई सीख लेने को तैयार नहीं।
गौरतलब है कि साल 2014 में हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के 24 छात्र ब्यास नदी में बह गए थे। वे भी सेल्फी के लिए नदी में उतरे थे और उसी वक्त लारजी डैम से पानी छोड़ा गया। कई शव 10-12 दिन बाद मिले थे।
प्रदेश के सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुद पर्यटकों से एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में खतरा नहीं है, मगर नदी-नालों और पहाड़ी नालों के पास जाना जानलेवा हो सकता है।
पिछले हफ्ते सोलन के साधुपुल में एक टूरिस्ट ने 20 लाख की नई SUV नदी में उतार दी। जल स्तर अचानक बढ़ा और गाड़ी फंस गई। बाद में जेसीबी से गाड़ी निकालनी पड़ी। ये सबक शायद अब भी बाकी टूरिस्टों तक नहीं पहुंचा