मंडी। हिमाचल प्रदेश में आए दिन भयानक सड़क हादसे पेश आ रहे हैं। इन सड़क हादसों ने कई घरों के चिराग बुझा दिए हैं। ताजा मामला हिमाचल के मंडी जिले से सामने आया है- जहां पर एक सड़क हादसे में JCB ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है।

JCB ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि JCB ऑपरेटर सड़क बहाली के काम में जुटा हुआ था। मगर उसे क्या मालूम था कि काल उसका इंतजार कर रहा है। सड़क बहाल करते समय अचानक मशीन पलट कर गहरी खाई में गिर गई और ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के युवा SDM ने शादी के झूठे सपने दिखा लूटी आबरू, थाने पहुंची युवती- बताया सच

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

यह हादसा बीती रात को पंडोह के पास तांदी के लाछ में पेश आया है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऑपरेटर की अचानक हुई दर्दनाक मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।

सड़क बहाल कर रहा था बेचारा

जानकारी के अनुसार, बीते कल रात करीब 10 बजे JCB ऑपरेटर लाछ में बरसात से बंद पड़े लिंक रोड को बहाल करने का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक मशीन का संतुलन बिगड़ गया और मशीन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : यमुना में डूबे तीन युवकों का नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों का रो-रो कर हो रहा बुरा हाल

गहरी खाई में गिरी JCB 

इस हादसे में JCB बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि, उसमें सवार ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही मौके पर पुहंचे स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत हादसे के बारे में पुलिस को सूचित किया गया।

 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से JCB ऑपरेटर को खाई से बाहर निकालकर आनन-फानन में क्षेत्रीय अस्पताल मंडी पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने JCB ऑपरेटर को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कुलदीप कुमार (31) के रूप में हुई है- जो कि बाखली-लाछ गांव का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की जनता को महंगाई का झटका, सीमेंट के बढ़े दाम- घर बनाना हुआ मुश्किल

गरीब परिवार ने खोया सहारा

ग्रामीणों ने बताया कि कुलदीप गरीब परिवार से संबंध रखा था। कुलदीप के पिता दिहाड़ी-मजदूरी का काम करते हैं। कुलदीप का भाई ड्राइवरी कर अपना खर्चा चला रहा है। कुलदीप अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी, छोटा भाई और दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गया है। कुलदीप का बड़ा बेटा 6 साल का है और उसकी बेटी महज एक साल की है।

पूरे इलाके में पसरा मातम

लोगों का कहना है कि कुलदीप काफी मेहनती और समझदार व्यक्ति था। उसकी असमय मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। लोगों ने प्रशासन से गरीब परिवार को मदद प्रदान करने की मांग की है- ताकि दुख की इस घड़ी में उन्हें कुछ राहत मिल सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।