#अपराध

September 24, 2025

हिमाचल के युवा SDM ने शादी के झूठे सपने दिखा लूटी आबरू, थाने पहुंची युवती- बताया सच

सरकारी रेस्ट हाउस के कमरे में की नीचता

शेयर करें:

sdm una fake marriage promise

ऊना। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं, युवतियों और बच्चियों के साथ हो रही अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला ऊना जिले से सामने आया है- जहां पर हिमाचल प्रदेश के युवा अधिकारी पर एक युवती ने दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध के आरोप लगाए हैं।

SDM ऊना पर रेप के आरोप

मामले में युवती ने पुलिस थाने में अधिकारी के खिलाप शिकायत दर्ज करवाई है। युवती ने ऊना जिले के SDM पर रेप के आरोपी जड़े हैं। इस मामले के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल घूमने आया युवक लैंडस्लाइड की चपेट में आया, 19 दिन से तलाश में भटक रहा पिता

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती का मेडिकल करवा लिया है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी SDM ऊना से सोशल मीडिया से बातचीत शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई।

ऑफिस में बुलाया कई बार

युवती ने बताया कि SDM ने कई उससे अपने दफ्तर बुलाया। इतना ही नहीं डेढ़ साल पहले जब वो उसके बुलाने पर ऑफिस आई थी तो कुछ देर बातें करने के बाद वो उसे अपने पर्सनल ऑफिस ले गया।
इस दौरान SDM ने उसके कंधों पर हाथ रखा और उसे बाजू से पकड़ लिया। युवती ने बताया कि SDM ने उससे कहा था कि वो उससे शादी करना चाहता है। युवती ने बताया कि इस दौरान उसने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

बार-बार किया रेप

इसके बाद करीब 10 दिन के बाद SDM ने ऊना विश्राम गृह में किसी ओर के नाम से कमरा बुक किया और दोबारा उसे मिलने के लिए बुलाया। युवती उसकी बातों में आ गई और उससे मिलने चली गई। यहां रात करीब 10 बजे SDM पहुंचा और उसने फिर से उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तेज रफ्तार ट्रक से कूदे कई श्रद्धालु, 4 की थमी सांसें- 20 पहुंचे अस्पताल

ऑफिस में बनाई वीडियो

युवती ने बताया कि जब उसने इस बाबत पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो SDM ने उसे धमकियां देना शुरू कर दिया। उसने कहा कि उसने SDM ऑफिस में उसकी एक वीडियो बनाई है। अगर उसने किसी से कुछ कहा तो वो उसकी वीडियो लीक कर देगा।

घर के धक्के मारकर निकाला

युवती उसकी बातों से डर गई। फिर धीरे-धीरे SDM ने युवती से बात करना कम कर दिया। ऐसे में युवती SDM के घर गई तो SDM ने पहले उसे बेइज्जत किया और फिर उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की जनता को महंगाई का झटका, सीमेंट के बढ़े दाम- घर बनाना हुआ मुश्किल

मामले की पुष्टि करते हुए ASP ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। युवती का मेडिकल करवा लिया गया है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख