मंडी। हिमाचल प्रदेश में पानी में डूबकर जान गंवाने की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पिछले तीन दिनों में अब तक कई लोगों की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई है। ऐसी घटनाओं से लोगों में डर और दुख का माहौल बना हुआ है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला मंडी जिले से सामने आया है- यहां एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है।
खड्ड में डूबने से एक और की मौत
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त व्यक्ति खड्ड में नहाने उतरा था। उसका दोस्त किनारे पर बैठा था क्योंकि उसे तैरना नहीं आता था। इसी दौरान अचानक नहाते-नहाते व्यक्ति खड्ड में डूब गया और उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : ड़िवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो दोस्त थे सवार- एक नहीं बचा; नाजुक हालत में दूसरा
दोस्त के साथ गया था नहाने
यह दुखद हादसा जोगिंद्रनगर की सैंथल पंचायत की मच्छयाल खड्ड में पेश आया है। मृतक के दोस्त विक्रम ठाकुर ने बताया कि बीते कल सुबह करीब 11 बजे वो अपने दोस्त संदीप कुमार के साथ घर से खड्ड में नहाने गया था।
एक ही को आता था तैरना
विक्रम ने बताया कि उसे तैरना नहीं आता है- ऐसे में वो किनारे में खड़े होकर नहाने लगा। मगर संदीप नहाने के लिए खड्ड में उतर गया। दोनों आराम से नहा रहे थे, लेकिन कुछ देर बाद विक्रम ने देखा कि संदीप पानी में डूब रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में लगातार बढ़ रहा तापमान : हीटवेव से लोग परेशान, कब मिलेगी गर्मी से राहत- जानें ताजा अपडेट
पानी में डूब गया दोस्त
संदीप को डूबता देख विक्रम के होश उड़ गए। उसने शोर मचाना शुरू किया और आसपास के लोगों को मदद के लिए मौके पर बुलाया। विक्रम की चिल्लाने की आवाज सुनकर तुरंत स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पानी में छलांग लगाकर संदीप को पानी से बाहर निकाला।
दोस्त की मौत ने दिया सदमा
विक्रम ने बताया कि संदीप को जब पानी से निकाला तो वो बेसुध था। ऐसे वो उसे आनन-फानन में सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर ले गया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। संदीप की डूबने के कारण मौत हो चुकी थी। संदीप कुमार (47) ढेलु गांव का रहने वाला था। दोस्त की मौत के बाद विक्रम गहरे सदमे में है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बीमार दादा से मिलने आया युवक दोस्त संग नदी में डूबा- एक की मिली देह, दूसरा अभी लापता
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने हादसे को लेकर किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। इस हादसे के बाद परिवार में चीख-पुकार मची हुई है।
