#विविध
July 23, 2025
हिमाचल के बेरोजगारों को राहत: जॉब ट्रेनी स्कीम नहीं पुराने नियमों से ही होंगी ये भर्तियां
पुराने अनुबंध कर्मियों को राहत, नई भर्ती नीति से बाहर रहेंगे
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नियुक्तियों को लेकर बड़ा प्रशासनिक आदेश जारी हुआ है। राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 14 मई 2025 तक जारी सभी नियुक्ति प्रस्ताव, पदों के विज्ञापन और भर्ती पुराने नियमों के तहत ही मान्य होंगे। इन भर्तियों पर नई नीति लागू नहीं होगी। यह जानकारी कार्मिक विभाग की ओर से मंगलवार को जारी एक ताजा अधिसूचना में दी गई है।
इन पदों पर नियुक्त नए कर्मचारियों को जॉब ट्रेनी की संज्ञा दी जाएगी, लेकिन उन पर पहले की तरह ही नियम लागू होंगे। यानी उन्हें दो साल की सेवाएं पूर्ण करने के बाद नियमितीकरण के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। वहीं 20 फरवरी 2025 तक अनुबंध पर लगे कर्मचारी भी नई भर्ती नीति से बाहर रहेंगे और उनका नियमितीकरण पुराने नियमों के आधार पर ही किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू ने बुलाई कैबिनेट बैठक : आपदा राहत पैकेज की उम्मीद, कई फंसे मामलों पर होगा फैसला
कार्मिक सचिव की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, 14 मई 2025 के बाद जो भी नियुक्तियां होंगी, वे पूरी तरह नई नीति के तहत जॉब ट्रेनी स्कीम के अंतर्गत की जाएंगी। इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश सभी विभागों को जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शिव भक्त कृतिका ने 750 KM पैदल चल लाया गंगाजल, बनीं पहली महिला कांवड़ यात्री
गौरतलब है कि हिमाचल सरकार ने हाल ही में सभी नई सरकारी भर्तियों को लेकर जॉब ट्रेनी स्कीम लागू की है, जिसमें उम्मीदवारों को दो साल तक प्रशिक्षणाधीन माना जाएगा और बाद में परीक्षा के माध्यम से ही उन्हें नियमित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : IMD अलर्ट: हिमाचल में मौसम फिर बिगड़ेगा, इन जिलों में होगी भारी बारिश- जानें ताजा अपडेट
हालांकि इस अधिसूचना के बाद से बेरोजगारों में असंतोष पनप सकता है। बेरोजगारों का कहना है कि इस नई स्कीम से युवाओं को लाभ नहीं मिलेगा। वहीं, विपक्ष भी सरकार को इस मुद्दे पर कई बार घेर चुका है और इसे युवाओं के साथ धोखा करार दे चुका है।
सरकार अब ग्रुप A, B और C पदों के लिए कॉन्ट्रैक्ट के जरिए भर्ती नहीं करेगी। इसके स्थान पर सभी नई भर्तियां अब एक निश्चित ट्रेनी पीरियड के साथ होंगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बन रही शराब की तस्करी : लोहे के पाइप में छिपाकर पहुंचाई लखनऊ, 1 करोड़ है कीमत
नई नीति को केंद्रीय सिविल सेवा (CCS) नियमों से छूट दी गई है। यानी अब राज्य सरकार CCS नियमों को बाध्य न मानते हुए अपना स्वतंत्र सिस्टम चला सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में महिला प्रधान ने किया कांड- पति और ससुर के खातों में भेजे सरकारी पैसे, हुई सस्पेंड
पहली बात ये जान लीजिए कि जॉब ट्रेनी सरकारी कर्मचारी नहीं होगा। सरकार द्वारा दावा किया गया है कि ट्रेनी पीरियड सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद ही कर्मचारी को रेगुलर (स्थायी) नियुक्ति मिलेगी। ट्रेनी के रूप में दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद नियमित होने के लिए परीक्षा पास करनी होगी। अगर परीक्षा पास हो गई तो कर्मचारी को रेगुलर कर दिया जाएगा अन्यथा वह बाहर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : सांसद कंगना रनौत ने मंडी की आपदा को बताया 'भारी-भरकम भूकंप', सोशल मीडिया पर फिर हुई ट्रोल
अब सवाल ये है कि सरकार द्वारा किए गए बदलाव से क्या युवाओं को राहत मिलेगी या नहीं। तो जवाब ये है कि सरकार अब सीधी नियमित भर्ती नहीं कर रही, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट का अनिश्चित भविष्य भी खत्म हुआ। पहले कॉन्ट्रैक्ट बेस पर लोग सालों साल नौकरी करते थे और बाद में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता था। जिसके बाद उन्हे जॉब मिलने में भी कठिनाई आती।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटे के लिए दिहाड़ी लगाकर खरीदी बाइक बनी काल, एक झटके में उजड़ा पूरा परिवार
वहीं, दूसरी ओर नई भर्ती नीति में भी जॉब की कोई गारंटी नहीं है, 2 साल बाद यदि पेपर क्लियर नहीं हो पाया तो कर्मचारी को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। जिससे बेरोजगारी और अधिक बढ़ सकती है। वहीं, कुछ युवा इसे कम वेतन में काम करवाने की नई स्कीम भी कह रहे हैं। पहले युवाओं से 2 साल तक काम निकलवाओ और फिर बाहर का रास्ता दिखाकर दूसरे युवकों से भी ऐसे ही काम निकलवाओ। जिससे युवा बिल्कुल खुश नहीं है।
यह भी पढ़ें : दिशा बैठक में अधिकारियों से नाखुश दिखे अनुराग ठाकुर, निर्माण कार्यों में देरी पर लगाई क्लास