#हादसा
July 20, 2025
हिमाचल : बेटे के लिए दिहाड़ी लगाकर खरीदी बाइक बनी काल, एक झटके में उजड़ा पूरा परिवार
पिता-पुत्र की बाइक दुर्घटना में मौत, मां यशोदा अब रह गई अकेली
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में देहरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खैरियां के सपड़ू गांव में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। शनिवार सुबह घर से निकले एक पिता और उसका जवान बेटा लौटकर कभी नहीं आए। महज़ 200 मीटर दूर ही उनकी बाइक एक बेसहारा पशु को बचाते हुए पुलिया से टकरा गई और पल भर में जिंदगी उजड़ गई।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 70 वर्षीय प्यार चंद और उनके बेटे 22 वर्षीय साहिल कुमार के रूप में हुई है। दोनों शनिवार सुबह लगभग 9 बजे बाइक पर सवार होकर देहरा की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक बेसहारा पशु बाइक के सामने आ गया। साहिल ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन बाइक असंतुलित होकर पुलिया से जा टकराई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल से मात्र 75 रुपए में हरिद्वार पहुंचाएगी यह ट्रेन, अनुराग ठाकुर ने किया रेल सेवा का शुभारंभ
स्थानीय लोगों ने घायलों को पहले हरिपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रास्ते में पिता प्यार चंद ने दम तोड़ दिया और बेटा साहिल अस्पताल में ज़िंदगी की जंग हार गया।
इस हादसे ने प्यार चंद की पत्नी यशोदा देवी को बेसहारा कर दिया है। पहले ही उनका एक बेटा बचपन में गुजर चुका था, दो बेटियां शादीशुदा हैं। अब प्यारचंद और साहिलदोनों के चले जाने से पूरा घर वीरान हो गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 9 जिले अलर्ट पर : अति भारी बारिश की चेतावनी- लगातार इतने दिन बरसेंगे मेघ
प्यार चंद मेहनत-मज़दूरी कर अपने परिवार का पेट पालते थे। उन्होंने कुछ ही समय पहले बेटे साहिल के लिए दिहाड़ी लगाकर नई बाइक खरीदी थी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यही बाइक उनके जीवन की अंतिम यात्रा का साधन बन जाएगी।
यह भी पढ़ें : दिशा बैठक में अधिकारियों से नाखुश दिखे अनुराग ठाकुर, निर्माण कार्यों में देरी पर लगाई क्लास
साहिल देहरा बाज़ार की एक दुकान में काम करता था और अपने पिता के साथ उसी दिशा में जा रहा था। हादसे ने एक युवा की ज़िंदगी भी लील ली, जो अपने परिवार के भविष्य को संवारने की कोशिश कर रहा था।