#राजनीति

July 20, 2025

सांसद कंगना रनौत ने मंडी की आपदा को बताया 'भारी-भरकम भूकंप', सोशल मीडिया पर फिर हुई ट्रोल

दिल्ली में इंटरव्यू के दौरान मंडी की आपदा को बताया 'भारी-भरकम भूकंप'

शेयर करें:

kangana ranaut

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर आए दिन विवादों में रहती है। कुछ दिन पहले मंडी में आई आपदा के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए कहे शब्दों के कारण भी वे खूब चर्चा में रही। वहीं, एक बार फिर मंडी की सांसद ने दिल्ली में एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में मंडी में भूकंप आने की बात कही, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। 

"मंडी में आया भारी-भरकम भूकंप"

दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कंगना रनौत की जुबान फिसली और मंडी संसदीय क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा को "भारी-भरकम भूकंप" कह डाला। जबकि सभी जानते हैं कि यह आपदा बादल फटने, भूस्खलन और मूसलाधार बारिश के कारण आई थी। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बन रही शराब की तस्करी : लोहे के पाइप में छिपाकर पहुंचाई लखनऊ, 1 करोड़ है कीमत

सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

सांसद कंगना के इस बयान पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें घेर लिया और ज्ञान बढ़ाने की सलाह दी। वहीं, कई लोग उनसे नाराज भी दिखे। बता दें कि कंगना मंडी में आई आपदा के शुरुआती दिनों में मंडी नहीं पहुंच पाई थी, जिस पर कांग्रेस नेताओं और आसपास की जनता ने खूब सवाल उठाए थे। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में महिला प्रधान ने किया कांड- पति और ससुर के खातों में भेजे सरकारी पैसे, हुई सस्पेंड

फंड न होने की भी कही थी बात

बाद में जब वह सराज क्षेत्र के दौरे पर आईं तो उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनके पास राहत कार्यों के लिए कोई फंड नहीं है। अब उन्होंने आपदा को "भूकंप" बताकर फिर से अपनी जानकारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटे के लिए दिहाड़ी लगाकर खरीदी बाइक बनी काल, एक झटके में उजड़ा पूरा परिवार

यूज़र्स बोले - 'सिर्फ डायलॉग नहीं, ज़मीनी सच्चाई भी जानिए'

इंटरव्यू में भले ही कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की हो और संसद सत्र को लेकर उत्साहित दिखीं हों, लेकिन मंडी की आपदा पर दिए गए बयान ने पूरी बातचीत को ही दूसरी दिशा में मोड़ दिया। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने तंज कसा कि जिसे फर्क ही नहीं पता कि भूकंप होता क्या है, वह आपदा पर क्या काम करेगी।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख