#राजनीति
July 19, 2025
दिशा बैठक में अधिकारियों से नाखुश दिखे अनुराग ठाकुर, निर्माण कार्यों में देरी पर लगाई क्लास
अनुराग ठाकुर ने अधिकारियों को छह माह में सभी परियोजनाएं पूरी करने के दिए निर्देश
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्य में देरी पर हमीरपुर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नाराजगी जताई है। अनुराग ठाकुर ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में देरी बर्दाश्त हीं की जाएगी। निर्माण कार्य में देरी होने से उसकी लागत बढ़ जाती है और जनता को भी समय पर उसका लाभ नहीं मिल पाता है।
दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर आज शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा ऊना की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। अनुराग ठाकुर दिशा समिति के अध्यक्ष भी हैं। यह बैठक जिला परिषद सम्मेलन कक्ष ऊना में आयोजित की गई। सांसद ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कई विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में भ्रष्टाचार की नई मिसाल: JCB की जगह स्कूटी से बना दी सड़कें; पंचायत प्रधान निलंबित
इस दौरान उन्होंने पीजीआई सैटेलाइट सेंटर समेत तमाम निर्माणाधीन योजनाओं में हो रही देरी पर चिंता जताई और अधिकारियों को तीखे निर्देश दिए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऊना जिले में बन रहा पीजीआई सैटेलाइट सेंटर तय लक्ष्य से एक साल पीछे चल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह स्वास्थ्य सुविधा क्षेत्र की जनता के लिए अत्यंत आवश्यक है और इसकी देरी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटी बनी भक्ति की मिसाल: 300 KM पैदल चलकर लाई कांवड़, भोलनाथ को अर्पित किया जल
उन्होंने निर्देश दिए कि 31 दिसंबर 2025 तक सेंटर का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा किया जाए और उसी के साथ ओपीडी व आईपीडी जैसी प्राथमिक सेवाएं शुरू की जाएं, ताकि लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। सासंद ने कहा कि पीजीआई सैटेलाइट सेंटर केवल ऊना ही नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए एक बड़ी सौगात है। इसके निर्माण में देरी का सीधा असर आम जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं पर पड़ रहा है, इसलिए इसमें और किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल आपदा का दर्द देखने आ रही केंद्र की टीम: अमित शाह के दौरे की भी उम्मीद, जानें क्या बोले CM सुक्खू
सांसद अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि जिला में चल रही कई अन्य विकास परियोजनाएं भी लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं कर रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आगामी छह माह के भीतर सभी लंबित कार्यों को गति दी जाए और धरातल पर इनके परिणाम नजर आने चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सर्वोपरि है और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को जवाबदेह बनाया जाएगा।
बैठक में अनुराग ठाकुर ने रेलवे कनेक्टिविटी के विस्तार की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरिद्वार.ऊना एक्सप्रेस को अब अंब तक विस्तारित किया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को तीर्थ स्थलों तक सीधी और सुविधाजनक पहुंच मिल सकेगी। साथ ही हिमाचल एक्सप्रेस में यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने को लेकर रेलवे अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि तलवाड़ा से अन्य स्थानों तक रेलवे नेटवर्क को विस्तार देने की योजना पर काम चल रहा है, ताकि क्षेत्र में आवागमन और व्यापार दोनों को बढ़ावा मिल सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : आपदा में बह गई सड़क- बीमार महिला के लिए फरिश्ते बनें ग्रामीण, पालकी से पहुंचाया अस्पताल
सांसद ने अधिकारियों से कहा कि अब वक्त जवाबदेही का है और लोगों को जमीनी स्तर पर विकास का अनुभव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता का पैसा और सरकार की योजनाएं समय पर और ईमानदारी से लागू होनी चाहिए, तभी विकास का सपना साकार हो सकता है। इसके लिए हमें टीम वर्क और तत्परता के साथ काम करना होगा।