#विविध

July 23, 2025

IMD अलर्ट: हिमाचल में मौसम फिर बिगड़ेगा, इन जिलों में होगी भारी बारिश- जानें ताजा अपडेट

प्रदेश में तीन दिन मौसम साफ रहने का अनुमान,

शेयर करें:

himachal weather

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला समेत कई इलाकों में सोमवार रात से हल्की बारिश और घना कोहरा छाया रहा। शिमला में सुबह-सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे पहुंच गई, जिससे यातायात पर असर पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि 23 से 25 जुलाई तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और धूप खिलने की संभावना है।

कोलडैम से फिर पानी छोड़ेगा NTPC

बिलासपुर जिले में सतलुज नदी पर बने कोलडैम से आज सुबह 7:30 बजे पानी छोड़ा जाएगा। इससे जलस्तर 4-5 मीटर तक बढ़ सकता है। लोगों को सतर्क रहने और नदी किनारे न जाने की सलाह दी गई है। बीते दिन भी कोलडैम, कड़छम और झाखड़ी बांध से पानी छोड़ा गया था। पहाड़ों पर बारिश के कारण इन बांधों में जल स्तर बढ़ा है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस सख्त: आपदा में झूठी अफवाह फैलाने वालों पर दर्ज होगी FIR, मिलेगी सजा

बिजली-जल योजनाएं ठप, सड़कें बंद

बारिश से प्रदेश की 375 सड़कें, 326 ट्रांसफॉर्मर और 314 पेयजल योजनाएं अभी भी बंद पड़ी हैं। सिल्ट जमा होने से बिजली उत्पादन में 650 मेगावाट तक की गिरावट दर्ज की गई है। मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 15% अधिक बारिश हो चुकी है 275.4 मिमी की जगह 315.9 मिमी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सुबह घर से मिली पिता की सड़ी-गली देह, शाम को झील ने उगला बेटा; सदमे में परिवार

135 लोगों की मौत, 1100 से अधिक घर क्षतिग्रस्त

20 जून से अब तक बारिश जनित हादसों में 135 लोगों की मौत, 34 लापता, और 1247 करोड़ रुपये की सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है।

  • 397 घर पूरी तरह जमींदोज
  • 797 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त
  • 1037 गौशालाएं और 277 दुकानें प्रभावित

तापमान में भारी गिरावट, प्रदेश ठंडा हुआ

बारिश के चलते तापमान में औसतन 4.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

  • चंबा: सामान्य से 8.1 डिग्री कम (25.9°C)
  • कांगड़ा: 7.5 डिग्री कम (25.5°C)
  • बिलासपुर: 5.8 डिग्री कम (26.6°C)
  • मनाली: 4.9 डिग्री कम (20.4°C)
  • शिमला: 3.2 डिग्री कम (19.6°C)

यह भी पढ़ें : हिमाचल: घर के लेंटर से बिजली के ट्रांसफार्मर पर गिरा व्यक्ति, परिवार को छोड़ गया बेसहारा

26 को यलो अलर्ट

23 से 25 जुलाई तक कोई मौसम अलर्ट नहीं है, लेकिन 26 जुलाई को सिरमौर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख