#अपराध

July 20, 2025

हिमाचल में महिला प्रधान ने किया कांड- पति और ससुर के खातों में भेजे सरकारी पैसे, हुई सस्पेंड

मनरेगा में लाखों की गड़बड़ी का खुलासा

शेयर करें:

salooni panchayat scam

चंबा। हिमाचल प्रदेश आए दिन करप्शन के मामले देखने को मिलते है। कभी घोटालों में बड़े अधिकारी संलिप्त पाए जाते हैं, तो कभी पंचायत के प्रधान। कुछ ऐसा ही मामला प्रदेश के जिला चंबा से भी सामने आया है, जहां सलूणी पंचायत डांड की महिला प्रधान कांतो देवी को सरकारी धनराशि के दुरुपयोग के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। 

सरकारी धन का किया गलत इस्तेमाल

बता दें कि जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज ने पंचायती राज अधिनियम की धारा 145 और नियम 142 के तहत प्रधान को निलंबित किया। यह कार्रवाई सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत के बाद की गई।  प्रधान को आदेश दिया गया कि वे पंचायत की किसी भी चल-अचल संपत्ति को तुरंत सचिव को हस्तांतरित करें। इस कार्रवाई से पंचायत में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बन रही शराब की तस्करी : लोहे के पाइप में छिपाकर पहुंचाई लखनऊ, 1 करोड़ है कीमत

पति और ससुर के अकाउंट में भेजे थे पैसे

स्थानीय डांड निवासी मौसमदीन ने शिकायत की थी कि प्रधान कांतो देवी ने मनरेगा कार्यों में अपने पति हेमराज और ससुर देवीदास को वेंडर बनाकर धनराशि हस्तांतरित की।

 

यह भी पढ़ें : आपदा पीड़ितों से मिल भावुक हुए जयराम ठाकुर: बोले- यह त्रासदी हमें 30 साल पीछे धकेल गई

 

चेक डैम डोरी नाला के लिए 70,000 रुपये, खडूंजा रास्ता निर्माण के लिए 66,000 रुपये और चेक डैम प्रिंगनाला के लिए 76,000 रुपये उनके खातों में डाले गए। कुल मिलाकर, 2,12,000 रुपये का अनुचित हस्तांतरण किया गया, जो नियमों का उल्लंघन है। शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई।  

जांच में सही निकले आरोप

वहीं, मनरेगा के तहत वर्ष 2020-21 में इंटरलॉक टाइल मार्ग के लिए 5,00,000 रुपये स्वीकृत हुए थे। पंचायत ने इस कार्य पर 4,31,574 रुपये खर्च किए, जबकि कनिष्ठ अभियंता के मूल्यांकन के अनुसार यह राशि 2,83,416 रुपये होनी चाहिए थी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटे के लिए दिहाड़ी लगाकर खरीदी बाइक बनी काल, एक झटके में उजड़ा पूरा परिवार

 

इस तरह, 1,48,158 रुपये का अवैध व्यय हुआ। इस राशि का आधा हिस्सा, यानी 74,079 रुपये, प्रधान से वसूली योग्य है। जिला पंचायत अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख