#उपलब्धि
July 23, 2025
हिमाचल : शिव भक्त कृतिका ने 750 KM पैदल चल लाया गंगाजल, बनीं पहली महिला कांवड़ यात्री
पिता-चाचा से मिली प्रेरणा, ओंकारेश्वर मंदिर में किया जलाभिषेक
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला स्थित सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत कपाही देरड़ू गांव की कृतिका ठाकुर इस सावन एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक उदाहरण बनकर उभरी हैं। कृतिका प्रदेश की पहली महिला कांवड़ यात्री बनने का गौरव हासिल कर चुकी हैं। बता दें कि उन्होंने भोलनाथ का नाम जपते हुए इस कठिन यात्रा को पूरा किया है।
बता दें कि उन्होंने गोमुख से सुंदरनगर तक की करीब 750 किलोमीटर लंबी कठिन पदयात्रा की। इससे पहले भी कृतिका हरिद्वार से सुंदरनगर तक की कांवड़ यात्रा पूरी कर चुकी हैं। मगर इस बार उन्होंने यात्रा को और कठिन बनाते हुए उत्तराखंड के गोमुख ग्लेशियर से जल लेकर शिवधाम सुंदरनगर के लिए पदयात्रा शुरू की है। गोमुख, भागीरथी नदी का उद्गम स्थल है, जिसे गंगा का मूल स्रोत माना जाता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 10 महीने की मासूम नितिका के लिए उमड़ा ममता का सैलाब, 200 परिवार कर चुके आवेदन
कृतिका ने बताया कि उन्हें यह प्रेरणा अपने पिता राजेंद्र कुमार, ताया, चाचा और अन्य पुरुष परिजनों से मिली। खास बात यह है कि कृतिका के इस संकल्प को न सिर्फ परिवार ने खुले दिल से स्वीकारा, बल्कि उन्हें पूरा समर्थन और प्रोत्साहन भी दिया। इस बार भी वे अपने पिता और गांव के अन्य कांवड़ियों के साथ यात्रा पर रवाना हुई।
यह भी पढ़ें : IMD अलर्ट: हिमाचल में मौसम फिर बिगड़ेगा, इन जिलों में होगी भारी बारिश- जानें ताजा अपडेट
22 जुलाई को कृतिका ने अपने गांव के प्राचीन ओंकारेश्वर मंदिर में गोमुख से लाए पवित्र गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान गांव के कई लोग मौजूद रहे और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बचपन में ही छिन गया था पिता का साया- बेटे ने मां के संघर्षों का रखा मान, पास की JRF परीक्षा
कृतिका ठाकुर सिर्फ आस्था की मिसाल ही नहीं हैं, बल्कि एक प्रतिभाशाली बॉक्सिंग खिलाड़ी भी हैं। वे एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में बीपीएड तृतीय सेमेस्टर की छात्रा हैं और पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।