शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग में कार्यरत करीब 4,800 मल्टी टास्क वर्करों को तोहफा दिया है। बता दें कि लोक निर्माण विभाग में काम कर रहे मल्टी टास्क वर्करों को मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।
notification[/caption]
5,000 रुपये प्रति माह मिलेगा
बता दें कि अब इन कर्मचारियों को 4,500 रुपये के बजाय 5,000 रुपये प्रति माह मिलेगा। इस संबंध में शनिवार को राज्य के अतिरिक्त सचिव लोक निर्माण सुरजीत सिंह राठौर द्वारा अधिसूचना जारी की गई। यह भी पढ़ें : 11वीं के छात्र समरवीर ने रोशन किया हिमाचल का नाम, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता मेडल [caption id="attachment_27038" align="aligncenter" width="317"]
notification[/caption] 