मंडी। बॉलीवुड अभिनेत्री से राजनीति में आई कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में बनी रहती है। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की सांसद बनी कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी चर्चा में रही है। अब कंगना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
कब खरीदा था कंगना ने यह घर
दरअसल कंगना ने अपना मुंबई के बांद्रा पाली हिल वाला आलीशान बंगला बेच दिया है। कंगना ने सितंबर 2017 में 20ण्7 करोड़ रुपए में इस प्रॉपर्टी को खरीदा था। उन्होंने दिसंबर 2022 में प्रॉपर्टी के बदले आईसीआईसीआई बैंक से 27 करोड़ रुपये का लोन भी लिया था। कंगना ने इस बंगले का इस्तेमाल अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के ऑफिस के तौर पर कर रही थीं। यह भी पढ़ें: संजौली मामले पर सरकार का एक्शन, बाहरी लोगों के लिए पॉलिसी बनाएगी सरकारकंगना रनौत ने कितने में बेचा अपना आलीशान बंगला
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपना यह घर 32 करोड़ रुपए में बेचा है। इस घर का कुल क्षेत्रफल 3,075 वर्ग फुट है, जिसमें 565 वर्ग फुट का पार्किंग स्थान शामिल है। हाल ही में 5 सितंबर 2024 को संपत्ति का लेन-देन पंजीकृत किया गया था। जिसमें 1.92 करोड़ रुपये का स्टांप शुल्क और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क चुकाया गया था।कंगना के इस बंगले से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
- कंगना ने 2017 में 20.7 करोड़ मंे खरीदा था मुंबई के बांद्रा पाली हिल वाला बंगला
- कंगना ने 2022 में इसी बंगले पर बैंक से लिया था 27 करोड़ का लोन
- अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के ऑफिस के रूप में किया था इस बंगले का उपयोग
- अब कंगना ने 32 करोड़ में बेच दिया यह बंगला
- 40 करोड़ रुपए आंकी गई थी कंगना के इस बंगले की कीमत
- बंगले को कमलिनी होल्डिंग्स की पार्टनर श्वेता बथीजा ने 32 करोड़ में खरीदा
- 2020 में बीएमसी में कंगना के इस बंगले के कुछ हिस्से पर चलाया था बुलडोजर
