शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार बिजली सेवाओं को तेज़, पारदर्शी और उपभोक्ता-मैत्री बनाने के लिए जल्द ही बिजली मित्र की भर्तियां करवाने जा रही है। HPSEB यानी बिजली बोर्ड की ओर से इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बता दें कि ये भर्ती आउटसोर्स आधार पर होगी और बोर्ड प्रबंधन की ओर से इस बाबत आदेश भी जारी हो गए हैं।
1602 पद भरे जाएंगे- 10 हजार होगी सैलेरी
बता दें कि बिजली उपभोक्ता मित्र के 1602 पदों पर भर्ती होगी। चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रुपये मासिक मानदेय और रोजाना छह घंटे ड्यूटी दी जाएगी। राज्य सरकार ने प्रदेशभर में बिजली सेवाओं के सुधार, शिकायतों का तुरंत निपटारा और फील्ड में बेहतर सुविधा देने के लिए बिजली उपभोक्ता मित्र तैनात करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत HPSECL को भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जयराम ने पूछा- कितनों को दी ठुंजा साल वाली पक्की नौकरी ? सरकार बोली- अभी आंकड़ा नहीं..
हर सर्कल को भेजनी होगी अंतिम सूची
HPSEB की ओर से सभी चीफ इंजीनियरों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने-अपने सर्कल में तैनाती के लिए आवश्यक पदों की अंतिम संख्या और लोकेशन जल्द से जल्द HPSECL को भेजें। इसके बाद संबंधित जिलों में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बोर्ड का दावा है कि इन बिजली उपभोक्ता मित्रों की तैनाती से फील्ड में उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान तेज होगा और विद्युत सेवाओं में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
शिमला जोन में सबसे ज्यादा पद
- शिमला सर्कल: 143
- रामपुर बुशहर: 100
- रोहड़ू: 46
- सोलन: 129
- नाहन: 92
- मंडी जोन में 251
- कांगड़ा जोन में 476 पद
- कुल्लू: 69
- कांगड़ा सर्कल: 176
- डलहौजी: 240
- देहरा: 60
- हमीरपुर सर्कल: 106
- ऊना: 101
- बिलासपुर: 68
यह भी पढ़ें: HRTC पर चढ़ा घाटे का पहाड़- सुक्खू सरकार ने बंद किए 435 रूट, ग्रामीणों की चिंता बढ़ी
इसी के साथ जनरेशन सर्कल भावानगर में 5, इलेक्ट्रिकल सिस्टम सर्कल शिमला में 35, ईएस सर्कल हमीरपुर में 49 और एसई PR & ALDC में 1 पद भरे जाएंगे।
योग्यता और आयु सीमा
- मैट्रिक पास + रेगुलर ITI (इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन ट्रेड) अनिवार्य
- डिस्टेंस एजुकेशन से किया ITI मान्य नहीं होगा।
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 30 वर्ष
- शारीरिक रूप से फिट होना आवश्यक।
